फेसबुक यूज़ करने पर लगेगी 180 रुपए की फीस, कंपनी ने बताया अफवाह

By Rahul
|

नैशनल रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक अगले महिने से प्रति यूजर 180 रुपए का हर महिने चार्ज लगाने की सोंच रहा है जो अभी तक फ्री था। रिपोर्ट के अनुसार कैलीफोर्निया में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि ये एक कड़ा निणर्य है लेकिन हमे इसे लेना होगा, वरना आने वाले समय में फेसबुक पर भारी कर्ज का बोझ आ सकता है।

 

पढ़ें: गिफ्ट देने की सोंच रहे हैं तो ये हैं 11 ऑनलाइन बेहतरीन गिफ्ट

 

वहीं दूसरी ओंर एक और खबर आ रही है जिसमें ये कहा जा रहा है कि फेसबुक ने फीस लेने के अपने फैसले को वापस ले लिया है, मीडिया में इस फैसले के आने के बाद लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट में इसका विरोध करना शुरु कर दिया था जिसके बाद फेसबुक ने एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि फेसबुक ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है ये सिर्फ एक अफवाह मात्र है जिसे फैलाया गया था।

फेसबुक यूज़ करने पर लगेगी 180 रुपए की फीस, कंपनी ने बताया अफवाह

हम आपको बता दें फेसबुक के बाद दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप पर भी फेसबुक का ही अधिकार है। लेकिन इसके लिए साल बाद व्‍हाट्स ऐप को प्रयोग करने के कुछ रकम देनी पड़ती है। फेसबुक ने मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्‍हॉट्स ऐप को 19 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to National Report, Facebook has planned to charge its users 2.99 (approx Rs 180) per month for using the social platform, which was free till now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X