OnePlus 6 के ये 5 फीचर नहीं जानें, तो कुछ नहीं जाना

|

Oneplus ने 16 मई को अपना इस साल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च कर दिया है। फैन्स को इस फोन का लंबे समय से इंतजार था, जो अब पूरा हो चुका है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लंदन में आयोजित ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया था। भारत में वनप्लस 6 का लॉन्च इवेंट 17 मई को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जा रहा है। ये लॉन्च इवेंट दोपहर 3 बजे शुरू होगा। बता दें कि भारत के अलावा वनप्लस 6 चीन में भी 17 मई को लॉन्च होने जा रहा है।

OnePlus 6 के ये 5 फीचर नहीं जानें, तो कुछ नहीं जाना

अगर आप भी वनप्लस के फैन हैं और इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यहां हम आपके सामने वनप्लस 6 के बेस्ट 5 फीचर्स लेकर आए हैं, जो आपको पता होना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में।

डिजाइन, डिसप्ले और नॉच

डिजाइन, डिसप्ले और नॉच

वनप्लस 6 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है। इस फोन में कंपनी ने 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले डिसप्ले दिया है। ये फोन बैजल लैस डिजाइन के साथ आता है। न सिर्फ लेफ्ट और राइट बल्कि कंपनी ने फोन के टॉप और बॉटम में भी काफी पतला बैजल दिया है, जिससे इस फोन का डिसप्ले और बड़ा नजर आता है।

बता दें कि ये वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है, जो आईफोन X की तरह टॉप सेंटर में नॉच के साथ आता है। फोन का नॉच डिजाइन एक खास फीचर कहा जा सकता है। नॉच के आसपास बचे हुए स्पेस में आपको मोबाइल सिग्नल, नोटिफिकेशन, कनेक्टिविटी, अलार्म और वाईफाई साइन नजर आएगा।

वनप्लस इस फोन के साथ नॉच डिसेबल करने का भी ऑप्शन देती है। इसे डिसेबल करने के बाद सॉफ्टवेयर की मदद से नॉच के आस-पास का पूरा स्पेस डार्क हो जाएगा और और नॉच हाइड हो जाएगा। ये स्मार्टफोन स्क्रीन जेस्चर के साथ आता है, जो फोन की ऑन स्क्रीन बटन को हटाकर स्क्रीन और बड़ी बना देता है।

 

ग्लास मटेरियल के साथ पानी और धूल से सुरक्षित

ग्लास मटेरियल के साथ पानी और धूल से सुरक्षित

कंपनी ने OnePlus 6 को मैटल की जगह ग्लास मटेरियल के साथ पेश किया है। इस फोन का बैक पैनल ग्लास का है। ये ग्लास मटेरियल 5 लेयर नैनोटेक कोटिंग के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम लुक देने के लिए इस तरह से डिजाइन किया है। कंपनी ने बताया का मैटल की जगह ग्लास मटेरियल चुनने की वजह ये थी कि ट्रांसपेरेटं, ब्राइट और प्रीमियम इन हैंड फील देता है।

फोन के रियर पैनल पर सेंटर में वर्टिकली डुअल रियर कैमरा दिया है। इसके नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो सर्किल में न होकर ओवल शेप में है। इसके नीचे एलईडी फ्लैश दिया है। इस फोन का ग्लास पैनल प्रीमियम लुक के साथ आता है, लेकिन गिरने पर फोन आसानी से डैमेज हो सकता है। फिंगर प्रिंट सेंसर के नीचे वनप्लस का सिग्नेचर लोगो नजर आता है।

कलर वेरिएंट की बात करें, तो ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक औऱ सिल्क वाइट है। मिरर ब्लैक जहां ग्लास फिनिश के साथ आता है, वहीं मिडनाइट ब्लैक मैट फिनिश के साथ पेश किया गया है। सिल्क वाइट वेरिएंट लिमिटेड एडिशन भी मैट फिनिश के साथ आता है और सिरेमिक फील देता है। फोन के बैक पैनल पर सेंटर में डुअल रियर कैमरा दिया है इसके नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर और फिर वनप्लस का सिग्नेचर लोगो नजर आता है।

 

8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज क्षमता

8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज क्षमता

वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 जीपीयू दिया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने वनप्लस 6 को तीन वेरिएंट में पेश किया है। ये फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम ऑप्शन में आता है। स्टोरेज की बात करें, तो ये 64GB/128GB/256GB वेरिएंट में मौजूद है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो बेस्ड OxygenOS कस्टम यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। अगर आप वनप्लस 5टी की परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं, तो ये फोन उससे ज्यादा फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस के साथ आएगा।

पावरफुल कैमरा के साथ स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग

पावरफुल कैमरा के साथ स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग

वनप्लस 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है। इस फोन का कैमरा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आएगा, जो 720 पिक्सल पर 480 फ्रेम प्रति सेकेंड या 1080 पिक्सल पर 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की क्षमता के साथ वीडियो शूट कर सकेगा।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो यूज़र पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। ये स्मार्टफोन एक वीडियो एडिटर सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट कैमला लो लाइट पिक्चर्स को भी काफी क्लियर व्यू के साथ कैप्चर कर सकता है।

 

डेश चार्ज तकनीक

डेश चार्ज तकनीक

वनप्लस 6 स्मार्टफोन डैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। डैश चार्ज कंपनी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। फोन में 3300mAh की बैटरी दी है और कंपनी की दावा है कि 30 मिनट के अंदर ही इस फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कीमत

कीमत

आर्टीकल लिखने तक वनप्लस 6 भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। भारत में ये फोन 17 मई को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है। लंदन में ग्लोबली लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की जो कीमत सामने आई है, उसके अनुसार, इसके 6GB रैम + 64GB GBP 469 की कीमत 469 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 42,870 रुपए वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत, 519 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 47,450 रुपए औऱ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 569 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 52,000 रुपए होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Five best features of OnePlus 6 you that should know about.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X