Instagram की इन पांच ट्रिक्स को सीखकर बन जाएं एक्सपर्ट

|

इंस्टाग्राम का क्रेज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। पूरी दुनिया के युवाओं में इंस्टाग्राम का इफेक्ट सर छड़कर बोल रहा है। इंस्टाग्राम का यूज़ करके यूज़र्स अपनी फोटो, अपनी एक्टिविटी जैसी चीजों को लोगों के साथ शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम के जरिए लोग बड़े-बड़े सेलेब्रिटी के साथ भी सीधे जुड़े रहते हैं और उनकी एक्टिविटीस को भी देखते हैं।

Instagram की इन पांच ट्रिक्स को सीखकर बन जाएं एक्सपर्ट

ऐसे में इंस्टाग्राम भी अपने यूज़र्स को खुश रखने के लिए काफी सारे नए-नए फीचर्स को जोड़ते रहता है। हालांकि यूज़र्स को इंस्टाग्राम का नया फीचर्स ढूंढने में ज्यादा वक्त नहीं लगता लेकिन फिर भी कुछ ऐसे ट्रिक्स हैं जो सभी इंस्टाग्राम यूज़र्स को पता नहीं होती है। हम अपनी इस स्टोरी में यूज़र्स को इंस्टाग्राम की कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जो शायद काफी सारे यूज़र्स को पहले से पता नहीं होगी। आइए शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp Status को अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी कर पाएंगे शेयरयह भी पढ़ें:- WhatsApp Status को अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी कर पाएंगे शेयर

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते वक्त कैमरा फ्लिप कैसे करें:-

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते वक्त कैमरा फ्लिप कैसे करें:-

ये एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत लगभग सभी इंस्टाग्राम यूज़र्स को पड़ती है। इंस्टाग्राम में वीडियो बनाते वक्त कई बार ऐसा मौका आता है जब हमें बैक और फ्रंट दोनों कैमरा शूट करने की जरूरत पड़ती है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाते हैं। अगर आप फोन के कैमरे से सीधा अपने दोनों कैमरा का यूज़ करने की कोशिश करेंगे तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।

इंस्टग्राम में वीडियो बनाने के लिए दोनों कैमरा का यूज़ करने के लिए आपको सबसे राइट साइड स्क्रोल करके हैंड्स फ्री मोड पर को क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको आपको क्लिक करके रिकॉर्डिंग स्टार्ट करना होगा। इसके बाद अगर आप अपने कैमरा को फ्लिप करना चाहते हैं तो आप रिकॉर्डिंग वीडियो के दौरान स्क्रीन पर डबल टैप करें।

टैप करने के कुछ सेकेंड्स के बाद आपको कैमरा फ्लिप हो जाएगा और वीडियो ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग मोड में ही रहेगी। इस तरह से आप अपनी इंस्टाग्राम वीडियो को रियर और फ्रंट दोनों कैमरा से अपने मन-मुताबिक रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस ट्रिक को अगर आप नहीं जानते हैं तो अभी अपने इंस्टाग्राम ऐप में जाकर ट्राई करें और शानदार वीडियो बनाकर पोस्ट करें।

Two Factor Authentication

Two Factor Authentication

आजकल सोशल मीडिया का यूज़ करते वक्त हमें हर हमेशा अपनी आईडी हैक होने का डर रहता है। ऐसे में इस फीचर का इस्तेमाल करना भी काफी जरूरी होता है। इंस्टाग्राम के इस फीचर के साथ आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को काफी सुरक्षित कर सकते हैं। इस फीचर का नाम Two Factor Authentication है।

आप जब अपने इंस्टाग्राम पर लॉगिन करते होंगे तो आपको यह ऑप्शन दिखाई देता होगा। Two Factor Authentication का मतलब है कि आप अपनी आईडी में दो फैक्टर के जरिए लॉगिन करेंगे। पहला फैक्टर तो आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड होगा, जिसको डालकर आप लॉगिन करते हैं और दूसरा वहां पर एक ऑप्शन Two Factor Authentication का दिखाई देगा।

Two Factor Authentication के अंदर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक Text message और दूसरा Authentication App। इन दोनों से अगर आप टेक्सट मैसेज को ऑन करोगे तो आपको इंस्टाग्राम लॉगिन करते वक्त एक मैसेज या ओटीपी आएगा।

वहीं दूसरा ऑप्शन Authentication ऐप के जरिए आप गूगल के ऑथेंटिकेशन ऐप से अपने अकाउंट ज्यादा सेफ कर सकते हो। इस तरीके से अगर किसी तरह आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड किसी ने चोरी कर भी लिया तो आपके इंफोर्मेशन के बिना आपकी इंस्टाग्राम आईडी नहीं खोल पाएगा।

इंस्टाग्राम स्टोरी को 24 घंटे से ज्यादा कैसे रखें:-

इंस्टाग्राम स्टोरी को 24 घंटे से ज्यादा कैसे रखें:-

इंस्टाग्राम के एक्टिव यूज़र्स रोजाना अपनी कुछ ना कुछ स्टोरी तो शेयर जरूर करते हैं। ऐसे में यूज़र्स चाहते हैं कि उनकी कुछ स्टोरी ज्यादा टाइम के लिए इंस्टाग्राम पर रहें लेकिन वो 24 घंटे में ऑटोमैटिक हट जाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्टोरी भी 24 घंटे से ज्यादा या जबतक आप चाहे तब तक आपके प्रोफाइल पर रहे तो ऐसा हो सकता है।

आपके इंस्टाग्राम पर क्रिएट हाइलाइट ( Create Highlights) का एक ऑप्शन होगा। इस ऑप्शन को क्लिक करके आप अपनी स्टोरी को सिलेक्ट करें और उसे चाहें तो कोई नाम देकर शेयर कर दें। इसके बाद आपकी वो स्टोरी तबतक इंस्टाग्राम पर रहेगी जबतक आप उसे खुद ना हटाओ।

डेस्कटॉप और लेपटॉप से इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे अपलोड करें:-

डेस्कटॉप और लेपटॉप से इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे अपलोड करें:-

इस चीज के बारे में भी बहुत सारे इंस्टाग्राम के यूज़र्स सोचते होंगे। आइए आपको बताते हैं कि आपक कैसे डेक्सटॉप या लैपटॉप से अपनी पिक्चर्स को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं। डेक्सटॉप पर इंस्टाग्राम खोलकर अपनी आईडी से लॉगिन करें। उसके बाद क्रोम ब्राउजर में आपको कंसोल खोलना है। कंसोल खोलने के लिए आप अपने कीबोर्ड से F12 का बटन दबा दें।

अब वहां पर आपको टॉप राइट हैंड साइट पर एक ऑप्शन मिल जाएगा कि View webiste as desktop or Mobile यानि आप वेबसाइट को डेक्सटॉप या मोबाइल की तरह देख सकते हैं। इसके बाद आपको वेबसाइट को मोबाइल आइकॉन में बदलना है। इसके बाद आपको अपने डेक्सटॉप पर इंस्टाग्राम ठीक वैसा दिखेगा जैसा की मोबाइल फोन में दिखता है।

इसके बाद आप ठीक वैसे ही पिक्चर्स को अपलोड कर सकते हैं जैसे की आप स्मार्टफोन से अपने इंस्टाग्राम पर करते हैं। अगर आपने अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप से कभी भी इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स अपलोड नहीं की है तो आप अभी इन स्टेप्स को फॉलो करें और ट्राई करके देखें। इससे आपकी फोटो और अकाउंट भी ज्यादा सेफ रहेगी।

ऑटोमैटिक हैशटैग डालने का तरीका

ऑटोमैटिक हैशटैग डालने का तरीका

इंस्टाग्राम के एक्टिव यूज़र्स अपनी किसी भी पिक्चर्स या पोस्ट को शेयर करने से पहले उसमें काफी मेहनत करते हैं। इनमें से थोड़ी मेहनत वो इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए हैशटैग डालने में करते हैं। हर स्टोरी के लिए रिलेवेंट हैशटैग डालने यूज़र्स के लिए थोड़ा हेक्टिक वर्क होता है। ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा टूल आ जाए जो आपकी स्टोरी या पिक्चर्स को ऑटोमैटिक हैशटैग प्रोवाइड करा दें तो कैसा रहेगा..?

इस सुविधा के लिए यूज़र्स AutoHash का इस्तेमाल कर सकते हैं। AutoHash एक ऐप है। इस लिंक को क्लिक करके आप इस ऐप पर जा सकते हैं। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर जब भी शेयर करेंगे तो ये ऐप उस पिक्चर या स्टोरी की लोकेशन और उसे रिलेटेड सभी हैशटैग को दिखा देगा। आपको अपने पसंदीदा हैशटैग को कॉपी करके अपनी स्टोरी में पेस्ट करना है। इस तरह से आप स्टोरी अपलोड करने में काफी टाइम बचा सकते हैं।

आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको ये स्टोरी पढ़कर कैसा लगा और आपने कौनसी नई इंस्टाग्राम ट्रिक सीखी। अगर आप ऐसी ही कोई भी टेक की टिप्स एंड ट्रिक्स जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट या मैसेज करके बताएं। हम आपको आपकी पसंदीदा ट्रिक इसी तरह आर्टिकल के माध्यम से जरूर बताएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays users do not take much time to find Instagram's new features, but there are some tricks that all Instagram users do not know. We will tell users in this story about some Instagram tips and tricks that many users may not have already known. Let's start.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X