सबसे बड़ी ई-कार्मस साइट ने लांच किया पहला एंड्रायड टैबलेट

|

टैबलेट का बाजार इस समय इतना तेजी से बढ़ रहा है कि स्‍मार्टफोन मैन्‍यफैक्‍चर कंपनियों के अलावा कई दूसरे क्षेत्र की कंपनियां भी इस क्षेत्र में आ रहीं हैं। भारत की सबसे बड़ी ई-कार्मस साइट फ्लिपकार्ट ने अपना पहला डिजिफ्लिप प्रो 7 इंच स्‍क्रीन वाला एंड्रायड टैबलेट लांच कर दिया है। 9,999 रुपए के डिजिफ्लिप प्रो XT712 में फ्लिपकार्ट कई लांच ऑफर भी दे रही है।

पढ़ें: क्‍या सैमसंग और एलजी लांच करेगी पहली एंड्रायड स्‍मार्टवॉच

जैसे अगर आप अभी डिजिफ्लिप प्रो को खरीदते हैं तो आपको साथ में 1199 रुपए का प्‍लेट्रॉनिक्‍स ML2 ब्‍लूटूथ हेडसेट फ्री मिलेगा साथ ही डिजिफ्लिप का एक टैबलेट बुक कवर भी 50 प्रतिशत डिस्‍काउंट के साथ दिया जाएगा।

इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट में मोबाइल ऐप से शापिंग करने के लिए 5300 रुपए और ट्राइ एंड बॉय का 1 महिने सबस्‍क्रिप्‍शन दिया गया जाए जिसके तहत आप कोई प्रोडेक्‍ट को प्रयोग करने के बाद खरीद सकते हैं। टैब के साथ आपको 1 महिने का फ्री फ्लिपकार्ट फस्‍ट व्‍यू का सब्रस्‍क्रिप्‍शन भी मिलेगा जिसकी मदद से आपको किसी भी प्रोडेक्‍ट पर शिपिंग चार्ज नहीं देना होगा। अगर आप ईबुक पढ़ने के शौकीन है तो 2300 रुपए की फ्री ई बुक भी टैब के साथ दी जाएंगी।

पढ़ें: ब्‍लैकबेरी जेडी 3 हुआ लांच साथ में 1,000 रुपए के वाउचर फ्री

प्रो XT712टैब में दिए गए फीचर

एंड्रायड 4.2.2 जैलीबीन ओएस
7 इंच की स्‍क्रीन
1280 x 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
क्‍वॉड कोर 1.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर
16 जीबी रैम
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 1 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
3000 एमएएच बैटरी
1 साल की वारंटी
कीमत- 9,999 रुपए

Screen

Screen

डिजिफ्लिप प्रो XT712 में 7 इंच की स्‍क्रीन दी गई जो 1280 x 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

Processor

Processor

फ्लिपकार्ट ने अपने पहले एंड्रायड टैबलेट में क्‍वॉडकोर 1.3 गीगाहर्ट का प्रोसेसर दिया गया है जो 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आपको ज्‍यादा फास्‍ट परफार्मेंस देता है।

Conectivity

Conectivity

टैब में ड्युल सिम के साथ वाई-फाई, 3जी, एचएसडीपीए जैसे कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन दिए गए हैं जिसमें 3जी के दौरान 21.6 एमबीपीएस की स्‍पीड मिलती है।

Operating system

Operating system

फ्लिपकार्ट के पहले एंड्रायड टैब में 4.2.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है जसमें अपग्रेड से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X