2,999 में Flybot ने लांच किए ट्रू वायरलैस ईयरफोन Flybot Beat

By Deepa Shrivastava
|

वॉयरलेस इयबरफोन का मार्केट भारत में तेजी से बढ़ रहा है, जेबीएल, सेनहाइजर, बोस जैसे प्रीमियम ब्रांड के अलावा कई दूसरे ब्रांड भी है जो इस सेगमेंट अपने प्रोडेक्‍ट लांच कर चुके हैं। फैशनेबल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक लाइफस्‍टाइल ब्रांड Flybot ने इसी कड़ी में अपने नए ट्रू वॉयरलेस इयरफोन बीट लांच किए हैं। पॉकेट फ्रेंडली दाम में लांच किए गए नए इयरफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

 
2,999 में Flybot ने लांच किए ट्रू वायरलैस ईयरफोन Flybot Beat

इयरबड में न सिर्फ हाई एचडी क्‍वालिटी का साउंड मिलता है बल्‍कि इसमें ब्‍लूटूथ 5.0 कनेक्‍टीविटी दी गई है जो 10 मीटर तक की रेंज प्रोवाइड करती है। इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर 4 घंटे का म्‍यूजिक प्‍लेबैक टाइम देती है। जबकि इसका स्‍टैंड बॉय टाइम 100 घंटे का है।

 

पढ़ें: 5G के साथ SAMSUNG GALAXY A90 के लॉन्च होने की संभावना

2,999 में Flybot ने लांच किए ट्रू वायरलैस ईयरफोन Flybot Beat

Flybot सीईओ कार्तिक अग्रवाल ने लांच के मौके पर कहा Flybot बीट उपभोक्‍ताओं को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है जो न सिर्फ भार में हल्‍का है बल्‍कि ज्‍यादा बैटरी बैकप और म्‍यूजिक का प्रीमियम एक्‍सपीरियंस मिलता है खासकर यूवाओं और म्‍यूजिक लर्वस को ये काफी पसंद आएगा।

इसके अलावा इसमें कई और फीर्चस भी दिए गए हैं जैसे बिल्‍ट इन माइक की मदद से आप कॉलिंग का मज़ा ले सकते है साथ ही मोनो इयरबड के रूप में इसे यूज़ कर सकते हैं। चलिए अब इसकी कीमत के बारे में हम आपको बता देते हैं Flybot बीट को अमेज़न डॉट इन से 2,999 रु में खरीदा जा सकता है अगर आपको प्रोडेक्‍ट में कोई दिक्‍कत महसूस होती है तो इसके लिए इसमें 365 दिन की वारंटी भी मिलती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Flybot, a lifestyle brand that deals in fashionable consumer electronics announced the launch of its first product Flybot Beat, a true wireless earphone. The earphones are touted to offer a superior sound and customized fit.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X