अमेजन डॉट कॉम में अपनी पसंद से ले सकेंगे दान

By Rahul
|

दुनियाभर में दानदाताओं के मन में यह सवाल कौंधता है कि क्या मेरे द्वारा दिए गए दान का सही मकसद के लिए इस्तेमाल हो रहा है, वहीं एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) को अवांछित उपहारों के इस्तेमाल का तरीका ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

पढ़ें: ऐसा घर जिसे स्‍मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं

 

इस समस्या का समाधान करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट 'अमेजन डॉट कॉम' ने 10 एनजीओ के साथ मिल कर 'गिफ्ट ए स्माइल' अभियान की शुरुआत की है, जिसका मकसद लोगों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जिसके जरिए वे संस्थान की पसंद की सूची से अपने तोहफे का चुनाव कर सकें। यह सुविधा अमेजन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पढ़ें: 10,500 रुपए में आ गया सिंगल सिम नोकिया लूमिया 630 विंडो फोन

एक दानदाता इस वेबसाइट पर स्टेशनरी, किताबें, पोर्टेबल लाउडस्पीकर्स, चिकित्सा से जुड़े सामान, खिलौनों और खेल के सामान के विकल्पों में से किसी को चुन सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था प्रथम के शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया, "लोग उन चीजों का दान करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं होता और सोचते हैं कि दान किया जा सकता है। इस स्थिति में हमें वह नहीं मिलता जिसकी हमें जरूरत होती है और हमारे पास अवांछित चीजों का ढेर लग जाता है।

पढ़ें: 10,500 रुपए में आ गया सिंगल सिम नोकिया लूमिया 630 विंडो फोन

अमेजन डॉट कॉम में अपनी पसंद से ले सकेंगे दान

शर्मा कहते हैं कि यह कदम एनजीओ को जरूरत की चीजों का चुनाव करने का मंच उपलब्ध कराती है। इन एनजीओ का चुनाव चैरिटीज एड फाउंडेशन (सीएएफ) ने किया है, इसकी मुख्य प्रबंधक मीनाक्षी बत्रा के मुताबिक, यह दानदाताओं और एनजीओ को साथ लाने का बेहतरीन मंच है। बत्रा के अनुसार "हम जानते हैं कि ये एनजीओ सेवाएं दे सकते हैं। ये बेहद विश्वसनीय हैं, इनकी विशेष पहुंच है और इसका चुनाव इन योग्यताओं के आधार पर किया गया है। वहीं रेड इंडिया संस्था की प्रमुख (भारत) गीता मल्होत्रा इन तोहफों का इस्तेमाल बच्चों को स्कूल जाने और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने में करना चाहती हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X