5000 एमएएच बैटरी यानी 32 दिन का बैटरी बैकप मिलेगा इस फोन में !

|

जियोनी ने उन लोगों के लिए एक नया स्‍मार्टफोन उतारा है जिन्‍हें बार-बार स्‍मार्टफोन चार्ज करने करने की जरूरत पड़ती है। जियोनी के मैराथन एम 3 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 32.8 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम और 51 घंटे का टॉक टाइम देती है। इसके अलावा इसमें ओटीजी केबल सपोर्ट भी दिया गया है यानी आप फोन को पॉवर बैंक की तरह यूज़ कर सकते है और एमपी 3 प्‍लेयर, डिजिटल कैमरा जैसी छोटी-छोटी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

पढ़ें: क्‍या आपके फोन में कोई दिक्‍कत है ?

एमआई 3 में दिए गए फीचरों की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करने वाली मेराथन एम 3 में 1.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दिए गए कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा लिड फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन का सबसे बेहतरीन फीचर है इसमें दिया गया ओटीजी सपोर्ट जिसकी मदद से आप दूसरे स्‍मार्टफोन को बड़े आराम से चार्ज कर सकते हैं।

पढ़ें: स्‍मार्टफोन से ली गईं कुछ तस्‍वीर, जो डिजीटल कैमरो को भी कर देगीं फेल

1

1

मैराथन एम 3 में 5 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है जो  1280x720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। यानी आपको वीडियो और मूवी देखते टाइम बड़ा व्‍यू मिलता है। 

2

2

मैराथन एमआई 3 में 1.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है जो मल्‍टीटास्‍किंग यूज़ के साथ कम पॉवर खर्च करता है।

 

 

3

3

फोन में ओटीजी केबल की मदद से आप दूसरी छोटी डिवाइसेस और अपने दूसरे स्‍मार्टफोन को कनेक्‍ट कर सकते हैं। 

4

4

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। 

जियोनी मैराथन एम3 में दिए गए फीचर

5 इंच की एचडी स्‍क्रीन
1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 4.4 किटकैट
8 मेगापिक्‍सल ऑटोफोकस कैमरा, लिड फ्लैश
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी ओ‍टीजी
5000 एमएएच बैटरी
32.8 दिनों का स्‍टैंडबॉय टाइम, 52 घंटे का टॉक टाइम
कीमत- 12,999 रुपए

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee has introduced a new Android smartphone in the Indian market. Part of the company’s M-series, Gionee Marathon M3 is the successor to the company’s previously launched Marathon M2 smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X