क्या आपने देखा गूगल प्लेस्टोर पर 'Try Now' बटन ?

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर जब प्लेस्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो उसके पहले उस ऐप की रेटिंग और रिव्यू पढ़ते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने से पहले आप एक बार उस ऐप को चलाकर देख सकें, तो कितना अच्छा हो। अब गूगल आपको ये मौका देगा। गूगल प्लेस्टोर पर अब किसी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसे ट्राई किया जा सकेगा।

 
क्या आपने देखा गूगल प्लेस्टोर पर 'Try Now' बटन ?

आपको बता दें कि पिछले साल गूगल ने I/O डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान इंस्टेंट ऐप को पेश किया था। अब इस फीचर को प्ले स्टोर में दिया जा रहा है। फिलहाल इस फीचर में लिमिटेड ऐप्स ही हैं, जिन्हें पहले ट्राई किया जा सकता है। इसमें बिना डाउनलोड किए ही ऐप को इस्तेमाल किया जा सकेगा और यूजर जान सकेगा कि ऐप में क्या है और वो ऐप उसके काम का है या नहीं।

 

ये भी देखें- इस काम के बदले Google दे रहा है 1000 डॉलर का ईनाम

बता दें कि गूगल ने प्लेस्टोर में भी कुछ चेंज किए हैं। एडिटर चॉइस सेक्शन को बदला गया है, साथ ही इस बार गेम्स को खास जगह दी गई है। गूगल का मकसद प्लेस्टोर को यूजर के लिए और भी भरोसेमंद और सुरक्षित बनाना है। गूगल ने प्लेस्टोर से बग और मैलवेयर संक्रमित ऐप्स को हटाने के लिए भी जोरशोर से प्रयास शुरू कर दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google adds try now button on Play Store. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X