गूगल एंड्रायड निर्माताओं से 40 डॉलर प्रति डिवाइस शुल्क वसूलेगी

|

एंड्रायड निर्माताओं को अब यूरोप में गूगल को प्रति डिवाइस 40 डॉलर के शुल्क का भुगतान करना होगा, ताकि वे गूगल प्ले स्टोर और अन्य मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकें। द वर्ज में प्रकाशित रपट के मुताबिक, एप का गूगल मोबाइल सर्विसिस सुइट इस्तेमाल करने के लिए प्रति डिवाइस 40 डॉलर तक के गोपनीयता शुल्क को नियत किया गया है।

पढ़ें: इतना महंगा है ये शहर कि रहने के लिए बन रहे हैं पाइप में घर

रपट में कहा गया है, नया शुल्क देश और डिवाइस के टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। इसे एक फरवरी, 2019 या इसके बाद से सक्रिय होनेवाले डिवाइसों पर लागू किया जाएगा।

गूगल 40 डॉलर प्रति डिवाइस शुल्क वसूलेगी

बयान में आगे कहा गया है, "इस मामले की जानकारी रखनेवाले एक सूत्र ने बताया कि गूगल इसके अलावा कंपनियों से उनके डिवाइसों में क्रोम और गूगल सर्च इंस्टाल करने का अलग से लाइसेंसिंग शुल्क वसूलेगी।" प्रौद्योगिकी दिग्गज ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस हफ्ते की शुरुआत में गूगल ने कहा कि वह मोबाइल डिवाइस निर्माताओं के साथ संगतता समझौतों का उन्नयन कर रही है और उनसे यूरोप में इस्तेमाल करने में गूगल प्ले और अन्य एंड्रायड एप के लिए शुल्क वसूला जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Alphabet Inc's Google will charge hardware firms up to $40 per device to use its apps under a new licensing system to replace one that the European Union this year deemed anti-competitive, a person familiar with the matter said on Friday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X