इतना महंगा है ये शहर कि रहने के लिए बन रहे हैं पाइप में घर

|

दुनिया के कुछ देशों की आबादी इतनी ज्‍यादा हो चुके हैं वहां पर रहने को अब जमीन बची नही है, पिछले 7 सालो में हांगकांग दुनिया के उन देशों में शामिल हो चुका है जहां पर जमीनों के दाम सबसे ज्‍यादा है ऐसे में रहने के नए विकल्‍प निकालना काफी जरूरी हो गया है।

हांगकांग के आर्किटेक जेम्‍स लां ने इसका एक आसान तरीका निकाला है। उन्‍होंन सीमेंट के पाइप में घरों का निमार्ण किया है जो न सिर्फ सस्‍ते हैं बल्‍कि टीवी, वाई-फाई और दूसरी कई सुविधाओ के साथ कहीं भी रखे जा सकते हैं।

पढ़ें: पलक झपकते ही बिक गए वनप्‍लस लांच इवेंट के सारे वाउचर

उन्‍होनें इन घरों को ट्यूब होम का नाम दिया है आइए जानते हैं इन ट्यूब होम की कुछ खासियतें

साइज

साइज

इन ट्यूब होम का कुल साइज 100 स्‍क्‍वॉयर फीट है, इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है इनका साइज कितना छोटा है ये एक कार गैराज से भी छोटा है जो लगभग 200 फीट तक का होता है।

जेम्‍स लां

जेम्‍स लां

ऊपर दी गई तस्‍वीर है इन ट्यूब होम को बनाने वाले जेम्‍स लां 8.2 फुट के आकार वाले ट्यूब होम में खड़े हैं।

आधुनिक सुविधाएंं

आधुनिक सुविधाएंं

इन ट्यूब होम में सोफा के अलावा शेल्‍फ, मिली फ्रिज और माइक्रोवेव जैसी दूसरी सुविधाएं दी गईं हैं।

प्रोटोटाइप डिज़ाइन

प्रोटोटाइप डिज़ाइन

फिलहाल इन घरों का प्रोटोटाइप डिज़ाइन ही बनाया गया है, कंपनी जल्‍द ही इन्‍हें बेचना भी शुरु कर देगी साथ ही इन्‍हें शहरों में बनाने की परमीशन भी जल्‍द मिलने की संभावना है।

 

 

कीमत

कीमत

एक ट्यूब होम की कीमत लगभग $15,000 के करीब है जबकि हांगकांग में 600 स्‍क्‍वॉयर फुट का घर लेने के लिए $1.8 million खर्च करने पड़ते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
For the past seven years, Hong Kong has held the title of the world's priciest city for home-buyers, according to the 2017 Demographia International Housing Affordability Survey.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X