गूगल ने पोर्नोग्राफी फैलाने वाले 29 ऐप्स को किया डिलीट

|

भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर काफी कदम उठाए जाते हैं। वहीं वेबसाइट्स भी इसकी काफी अवहेलना करती आई हैं। गूगल भी पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए समय समय पर कदम उठाता रहता है। इस बार गूगल ने एक और कदम उठाते हुए अपने प्ले स्टोर से 29 ऐसे ब्यूटी कैमरा ऐप्स को डिलीट कर दिया है। जो पोर्नोग्राफी कंटेंट को शेयर कर रहे थे।

गूगल ने पोर्नोग्राफी फैलाने वाले 29 ऐप्स को किया डिलीट

बता दें, इन्हें भारत में फिशिंग वेबसाइट्स का डाटा चुराने के लिए फॉरवर्ड किया जा रहा था। इस मामले के चलते अमेरिका बेस्ड साइबर सिक्योरिटी कंपनी Trend Micro ने बताया कि इनमें से कई एंड्रॉइड ऐप्स को लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है। इन ऐप्स को ज्यादातर एशिया और मुख्य रूप से भारत के यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है।

भारत में बैन के बावजूद भी लोगों ने निकाला पोर्न देखने का तरीकाभारत में बैन के बावजूद भी लोगों ने निकाला पोर्न देखने का तरीका

Trend Micro ने बताया कि अब गूगल द्वारा इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालांकि इस ऐप को डाउनलोड करने वाले यूजर्स को तब तक इस ऐप पर कोई संदेह नहीं होगा जब तक वह इस ऐप को डिलीट नहीं कर देते।

कैसे देते हैं ये ऐप्स पोर्नोग्राफी को बढ़ावा

इन ऐप्स के चलते डिवाइस को को अनलॉक करने पर ऐप में फुल स्क्रीन विज्ञापन दिखाई देते हैं। यह विज्ञापन पोर्नोग्राफी कंटेंट के साथ-साथ धोखाधड़ी वाला कंटेंट को फैलाने का काम कर रहे थे। बता दें, यह सब विज्ञापन ब्राउजर में पॉप अप करते हैं। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि एनालिसिस के दौरान एक पेड ऑनलाइन पोर्नोग्राफी को चिन्हित किया गया था। हालांकि अब इन सभी ऐप्स को हटा दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are many steps taken about pornography in India. Websites have also been defying it too. Google also takes steps from time to time to stop pornography. This time, Google has removed 29 such beauty camera apps from its Play Store, taking another step, which was sharing pornography content.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X