Google लाया "समर विद गूगल" कैंपेन, फन के साथ होगी लर्निंग

|

दिग्गज कंपनी गूगल समर वैकेशन यानी गर्मियों की छुट्टी में बच्चों की बोरियत दूर करने के लिए अपना नया "समर विद गूगल" कैंपेन लेकर आई है। ये कैंपेन गूगल ने बच्चों के लिए पेश किया है। इस कैंपेन के जरिए बच्चे मनोरंजन के साथ कुछ नया भी सीख सकेंगे। गूगल के #SummerWithGoogle केंपेन में बच्चों को चार असाइनमेंट दिए जाएंगे, जिनसे बच्चे नई तकनीकें और वेब पर जिम्मेदार एक्प्लोरर बन सकेंगे। ये कैंपेन 4 हफ्तो के लिए होगा, जिसमें हर हफ्ते में बच्चों को अलग असाइनमेंट दिए जाएंगे।

Google लाया 'समर विद गूगल' कैंपेन, फन के साथ होगी लर्निंग

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 4 हफ्तों में बच्चों को 4 अलग असाइनमेंट दिए जाएंगे। इन असाइनमेंट रेंज में गूगल अर्थ पर पूरी दुनिया में उन देशों के बारे में जानना जोकि पांडा के घर कहलाते हैं, गूगल ट्रांसलेट पर gracias और por favor बोलने के लिए स्पेनिश और कई अन्य भाषाएं के वाक्य सीखना, गूगल आर्ट्स एंड कल्चर पर अपनी खुद की गैलरी बनाने के लिए म्यूजियम्स के वर्चुअल टूर लेना और इन गर्मियों के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए अपनी ही ऐप बनाने जैसे असाइनमेंट होंगे।

हर असाइनमेंट 4 फंडामेंटल कोड्स के साथ आएगा, जिसमें "how to" प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सभी असाइनमेंट एक दूसरे से जुड़े हैं, जिन्हें पहले के असाइनमेंट हल करने पर ही दूसरा असाइनमेंट हल किया जा सकेगा।

अगर आप अपने बच्चों को समर विद गूगल कैंपेन का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो बता दें कि इन असाइनमेंट्स के चार हफ्तों बाद गूगल समर कैंप का आयोजन करेगा। ये समर कैंप गूगल के गुरुग्राम और हैदराबाद कैंपस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कि देशभर से 100 प्रतिभागी अपने अभिभावकों के साथ इसमें हिस्सा ले सकेंगे।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

समर विद गूगल कैंपेन के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप गूगल की वेबसाइट पर #SummerWithGoogle वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google India on Monday announced a fun, yet educational summer campaign Summer With Google for Kids.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X