ऑनलाइन शॉपिंग होगी और भी आसान, गूगल ने जारी की खास पेमेंट सर्विस

By Neha
|

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी फिल करनी पड़ती है। कई बार इस वजह से आपके हाथ से वो प्रॉडक्ट निकल जाता है, तो कई बार वेबसाइट ही हैंग हो जाती है। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग आसान बनाने के लिए API सर्विस बड़े स्तर पर जारी कर दी है। इस सर्विस को कुछ समय पहले पेश किया गया था।

 
ऑनलाइन शॉपिंग होगी और भी आसान, गूगल ने जारी की खास पेमेंट सर्विस

गूगल की API सर्विस में यूजर्स के गूगल अकाउंट में स्टोर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल की जा सकेगी। इसके लिए यूजर के भुगतान के समय Pay with Google ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद गूगल के जरिए ऑटोमेटिक ही मर्चेंट्स को पेमेंट की जानकारी पहुंच जाएगी।

 

ये भी देखें- 9,800 रुपए में 20-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ BLU Vivo 8L स्मार्टफोन लॉन्च

जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं कि ये सर्विस गूगल ने कुछ समय पहले शुरू की थी। फिलहाल इस सर्विस के साथ कुछ ही एप्स और वेबसाइट्स कम्पेटिबल हैं। इनमें अमेरिका की कायक, यूके की डाइस और ब्राजील की आईफूड शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस सर्विस को अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google just made online shopping a lot easier by its new service. For more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X