पोर्न देखने वाले यूजर्स पर ऐसे नजर रखता है गूगल

इंडियन यूजर्स द्वारा पोर्न साइट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले वर्ड्स में शामिल है, भाभी, आंटी, टीन और इंडियन। इसके अलावा सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्नस्टार सनी लियोन है।

By Neha
|

पोर्न एक वो शब्द है, जिसके बारे में हर कोई जानता है और ये गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली चीजों में से शामिल है। दुनियाभर में मौजूद सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में भारत तीसरे नंबर पर आता है।

 
पोर्न देखने वाले यूजर्स पर ऐसे नजर रखता है गूगल

पोर्न वेबसाइट पोर्नहब की सालाना रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लोग औसत 11 सैकेंड तक पोर्न देखते हैं, वहीं इंडियन यूजर्स करीब 9 मिनट तक पोर्न देखते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन पोर्न देखते हैं तो सावधान हो जाइए, नहीं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

 

पढ़ें: टॉप सिक्स हेल्थ गैजेट, जो आपको बीमार कर सकते हैं बीमार

यूजर्स को लगता है कि उनकी इस हरकत के बारे में किसी को पता नहीं चलेगा, तो वो ऐसा गलत सोचते हैं। गूगल अपने ऐसे यूजर्स के ऊपर नजर रखता है। दरअसल गूगल यूजर्स के इनकॉगनिटो मोड एक्टिव करते ही यूजर्स पर नजर रखने लगता है।

पढ़ें: क्या जानते हैं आप, फेसबुक पर कितनी हैं फेक प्रोफाइल

द इंडिपेंडेंट वेबसाइट के मुताबिक, गूगल पर कोई भी यूजर इनकॉगनिटो मोड में टैब्स खोलने लगता है, तो गूगल भी पूछ लेता है, "आर यू इंजॉइंग"। कई बार न्यू टैब के पास ही स्माइलि या विंक नजर आने लगता है, जिसका इशारा होता है कि गूगल आप पर नजर बनाए हुए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
People have been addicted to porn and a large number of porn is seen every day around the world. google has started keeping an eye on its users to deal with this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X