क्या जानते हैं आप, फेसबुक पर कितनी हैं फेक प्रोफाइल

सोशल साइट फेसबुक इंटरनेट यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। इसकी पॉलरिटी का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है कि करीब छह नए यूजर्स हर सैकेंड फेसबुक पर एक्टिव हो रहे हैं।

By Neha
|

सोशल मीडिया सभी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में शामिल हो चुका है। पॉपुलर सोशल साइट फेसबुक पर लगभग सभी देशों के यूजर्स एक्टिव हैं। हाल ही में हुए सर्वे में सामने आया कि 71% इंटरनेट यूजर्स फेसबुक से जुड़ चुके हैं। हालांकि इनमें से करीब 83 मिलियन फेसबुक यूजर्स फेक हैं।

 
क्या जानते हैं आप, फेसबुक पर कितनी हैं फेक प्रोफाइल

zephoria.com नामक साइट के मुताबिक, मई 2017 तक फेसबुक पर करीब 83 मिलियन नकली प्रोफाइल हैं। इसका बड़ा रीजन लोगों का पेट्स को लेकर प्यार भी है। कई फेसबुक यूजर्स अपने पेट जैसे, डॉग्स या कैट के फेक प्रोफाइल बना देते हैं। इसके अलावा लोग अपनी निजी जानकारी छुपाने के लिए फेक अकाउंट बना लेते हैं।

 

वहीं बात करें प्रोफेशनल रीजन की तो लोग जैसे टेस्टिंग और रिसर्च जैसे रीजन के लिए एक से ज्यादा अकाउंट बना लेते हैं। इसके अलावा फेसबुक हर सैकेंड करीब 6 नए अकाउंट और रोज करीब पांच लाख यूजर्स फेसबुक से जुड़ रहे हैं। फेसबुक यूजर्स एक मिनट में लगभग 510 कमेंट, 2,93,000 स्टेटस और 1,36,000 तस्वीरें पोस्ट करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
social media is now populer in every country in world in every age group. Users use facebook for personal and profesnal reason and with that facebook have 83 million fake profile.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X