गूगल वाॅच में भी चलेगा अब गूगल मैप

By Super
|

गूगल मैप के निरंतर बढ़ते उपयोग को देखते हुए प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने आइफोन के बाद अब ऐपल वॉच के यूजर्स को भी गूगल मैप का उपयोग करने का एक्‍सेस दे दिया है। अभी हाल ही में कंपनी द्वारा ऐपल मैपिंग ऐप की जगह गूगल मैप का एक्‍सेस जारी कर दिया गया है।

पढ़ें: इसके हाथ में आते ही हैक हो जाता है मोबाइल

गूगल वाॅच में भी चलेगा अब गूगल मैप

पढ़ें: दादा-दादी के जमाने में भी होते थे ऐसे आविष्कार!

गूगल द्वारा आइफोन यूजर्स के लिए आइओएस मैप्‍स का वर्जन उपलब्ध करवाया गया है। इस ऐप की सहायता से यूजर्स को अपनी कलाई पर ही नेविगेशन, डेस्टिनेशन व डायरेक्‍शन की सुविधा मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो गूगल के इस नये ऐप को ऐपल वॉच के वॉच ऑपरेटिंग सिस्‍टम 2 में इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल यह स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है कि मौजूदा ऐपल वॉच यूजर्स भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं।

गूगल वाॅच में भी चलेगा अब गूगल मैप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल के स्‍मार्ट आइफोन यूजर्स भी कुछ माह पूर्व तक अपने मोबाइल पर गूगल मैप्‍स का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। चंूकि इसके लिए उन्‍हें ऐपल के ही ऐप का प्रयोग करना पड़ता था।

 
Best Mobiles in India

English summary
At Google’s press event yesterday, the company announced Google Maps’ support to the Apple, Inc.’s Watch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X