Google Nest Mini हुआ लॉन्च, Amazon Echo Dot को देगा टक्कर

|

गूगल ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर गूगल नेस्ट मिनी को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। Google Nest Mini दो साल पहले लॉन्च हुए Google Home Mini का ही सक्सेसर है। गूगल ने इसमें Home Mini के मुकाबले बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दी हैं। दरअसल, गूगल होम के प्रोडक्ट्स अब nest के तहत लॉन्च होते हैं इसीलिए इसका नाम Google Nest Mini रखा गया है। बता दें कि इसे पिछले महीने ही Pixel 4 सीरीज के साथ इंट्रोड्यूस किया गया था और अब भारत में पेश किया गया है।

Google Nest Mini हुआ लॉन्च, Amazon Echo Dot को देगा टक्कर

फ्लिकार्ट पर मिल रहा ऑफर

अगर आप इस अमेजिग स्मार्ट स्पीकर को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसे 4,499 रुपये में बेचा जा रहा है। ऑफर के तौर पर HDFC कार्ड से खरीदने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। स्मार्ट स्पीकर Nest Mini को भारत में चॉक और चारकोल कलर वेरियंट्स में उतारा गया है। याद दिला दें कि जब Google Home Mini को भारत में लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत भी इतनी ही थी लेकिन अब आप इसे केवल 2,999 रूपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

होम मिनी से कैसे अलग है नेस्ट मिनी
 

गूगल का दावा है कि Nest Mini में बेहतर साउंड क्वॉलिटी के साथ गूगल असिस्टेंट पावर्ड एक्सपीरियंस ऑफर किया जाएगा। वहीं, कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पर ख़ासा फोकस किया है। इसमें एक हुक दिया गया है जिसकी मदद से आप इसे दीवार पर हैंग कर सकते हैं। इसके साथ ही नेस्ट मिनी में नया पावर कनेक्टर और केबल भी दी जा रही है। हालांकि डिजाइन, होम मिनी से मिलता-जुलता है लेकिन नए मॉडल में माइक्रोफोन स्लाइडर स्विच और फैब्रिक टॉप कवर के नीचे लाइट्स को प्लेस किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Google Home Mini Speaker को 1000 रुपए सस्ते में खरीदने का मौकायह भी पढ़ें:- Google Home Mini Speaker को 1000 रुपए सस्ते में खरीदने का मौका

वहीं कंपनी का दावा है कि साउंड्स के मामले में Nest Mini काफी बेहतर है क्योंकि इसमें दो गुना बेस दिया गया है। स्पीकर के साइड में वॉल्यूम बटन्स प्लेस्ड हैं। नेस्ट मिनी में मशीन लर्निंग चिप लगाई गई है जिसकी वजह से इसका रेस्पॉन्स रेट फास्ट है। साथ ही फिजिकल कंट्रोल के लिए इसमें हैप्टिक टच भी दी गई है। आप चाहें तो स्पीकर को अलग अलग Mini स्पीकर्स से कनेक्ट कर सकते हैं।

स्पीकर टू स्पीकर कॉलिंग की सुविधा

Google Duo के फीचर के जरिए Google Home और Nest स्पीकर्स पर कॉलिंग करना भी संभव है। यानि आप एक स्पीकर से दूसरे स्पीकर पर कॉल कर सकते हैं। इसके लिए स्पीकर में इंटरकॉम फीचर दिया गया है। कोई भी यूज़र फीचर का इस्तेमाल तभी कर सकेगा जब उसके पास Google Duo अकाउंट और Google Home या नेस्ट स्मार्ट स्पीकर या डिस्प्ले होगा। गूगल नेस्ट मिनी में भी गूगल असिस्टेंट दिया गया है। जिसका इस्तेमाल आप कमांड्स देने के लिए करते हैं।

Google Nest Mini vs Amazon Echo Dot

बता दें कि लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर नेस्ट मिनी का मुकाबला अमेजॉन इको डॉट (थर्ड जेनरेशन) से हो सकता है। इको डॉट में एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट और स्मार्ट कनेक्टिविटी दी गई है। जिसके लिए अमेजॉन के इकोसिस्टम का यूज़ होता है। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों डिवाइसेस में से ऑडियंस किसे ज़्यादा पसंद करते हैं।

इस तरह की तमाम ख़बरों और टेक्नोलॉजी की दुनिया में लॉन्च होने वाले तमाम डिवाइसों के बारे में सभी जानकारियों को हिंदी में जानने के लिए गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़े रहें। इसके अलावा आप हमारे फेसबुक और हेलो अकाउंट को भी फॉलो करके सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं। इसके अलावा अगर आप टेक्नोलॉजी की किसी भी समस्या या टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानने चाहते हैं तो आप हमें संपर्क करके बता सकते हैं। हम उस विषय में आपको टिप्स एंड ट्रिक्स जरूर बताएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has launched its latest smart speaker Google Nest Mini in India. Google Nest Mini is the successor to Google Home Mini, launched two years ago. Google has given better specifications than Home Mini in it. Actually, Google Home products now launch under nest, hence it is named Google Nest Mini.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X