Google को पछाड़ने के लिए Paytm लाया अपना मिनी ऐप स्‍टोर

|

डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Paytm ने एंड्रायड यूजर्स और ऐप डेवलपर्स के लिए नया मिनी ऐप स्‍टोर लांच कर दिया है, ये स्‍टोर भारतीय डेवलपर्स को ध्‍यान में रखते हुए उतारा गया है जिसकी मद्द से Google के प्‍ले स्‍टोर को कड़ी टक्‍कर दी जा सके। मिनी ऐप स्‍टोर में कई तरह की अलग-अलग वेब दिए गए है जिन्‍हें डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन ये ऐप जैसा ही यूज़र एक्‍सपीरियंस देते हैं।

 
Google को पछाड़ने के लिए Paytm लाया अपना मिनी ऐप स्‍टोर

अगर आपको ध्‍यान हो तो कुछ हफ्ते पहले ही गूगल ने पेटीएम को कुछ समय के लिए अपने प्‍ले स्‍टोर से हटा दिया था, उस समय गूगल का कहना था सट्टेबाजी और जुआ जैसी गतिविधिया उसके नियमों के खिलाफ है जिसकी वजह से पेटीएम ऐप को हटाया गया है, पेटीएम के अलावा फूड एग्रीगेटर Swiggy और Zomato पर भी गूगल ने कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे। पेटीएम का नया ऐप स्‍टोर गूगल के लिए भविष्‍य में चिंता का विषय बन सकता है।

 

पढ़ें: Flipkart Big Billion Days sale 2020: बेस्ट डील्स और डिस्काउंट के साथ मिलेगा कंफर्म कैशबैक

कंपनी के सीईओ और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसे लेकर एक ट्विट भी किया है, पेटीएम ने नए ऐप स्‍टोर को लेकर एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा है नए स्‍टोर की मद्द से भारतीय डेवलपर्स को अपने प्रोडेक्‍ट की रेंज ज्‍यादा से ज्‍यादा यूजर्स तक पहुंचाने में मद्द मिलेगी।

पेटीएम की मानें तो अभी तक 300 से ज्‍यादा कंपनियों नए एप स्‍टोर में शामिल हुईं हैं जिसमें प्रमुख नाम है डेरैपिडो, डोमिनोज, नेटमेड्स, काथलन, ओला, 1एमजी, फ्रेश मेन्यू और नोब्रोकर, फिलहाल पेटीएम की तरफ से एप स्‍टोर को ज्‍वाइन करने में कोई फीस या शुल्‍क नहीं लिया जा रहा है। देखना ये है पेटीएम का नया स्‍टोर गूगल के प्‍ले स्‍टोर को आगे आने वाले समय में कितनी टक्‍कर दे सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Digital payments service provider Paytm has launched a mini app store that is targeted at the Indian developers in an attempt to challenge Google's dominance in this segment with the Play Store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X