TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
अगर आप Google Mail इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार ऐसा होता होगा कि आप किसी जरूरी मेल का रिप्लाई देना भूल जाते हैं। ऐसे में आपको जब याद आता है, तभी मेल का रिप्लाई देते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी आपकी इस परेशानी का खत्म करने के लिए गूगल ने जीमेल के लिए नया फीचर पेश किया है। ये फीचर nudging नाम से पेश किया गया है, जिसमें यूजर को नोटिफिकेशन के जरिए रिप्लाई देने का याद दिलाया जाएगा।
गूगल ने अपने मेल प्लेटफॉर्म पर पिछले काफी समय में कई सारे यूजफुल फीचर्स जोड़े हैं। इन सभी फीचर्स में नजिंग फीचर काफी युजफुल है। इस फीचर में यूजर के पास टेक्स्ट नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें उसे रिमाइंड कराया जाएगा कि उस तारीख को आपके पास मेल आया था, जिसका रिप्लाई आपने नहीं दिया है।
बता दें कि गूगल का नजिंग फीचर आर्टीफिशियल इंटलीजेंसी पर चलेगा। इस फीचर में सिर्फ जरूरी मेल पर ही रिप्लाई नोटिफिकेशन आएगा, स्पैम या सभी मेल पर नहीं। अगर आप ये नोटिफिकेशन अलर्ट बंद करना चाहते हैं, तो इसे ऑफ कर सकते है। इस फीचर की खास बात ये है कि अगर आपको लग रहा है कि ये फीचर आपके लिए मददगार नहीं है, तो इसे टर्न-ऑफ भी कर सकते हैं।
नजिंग फीचर को ऑफ करने के लिए सबसे पहले जीमेल सेटिंग में जाएं और यहां आपको nudging ऑप्शन नजर आएगा। इस पर पहले से टिक होगा, जिसे हटा दें। अब आपके पास मेल रिप्लाई को नोटिफिकेश नहीं आएगा।
बता दें कि गूगल ने हाल ही में जीमेल को नए अवतार में पेश किया है। नए लुक में जीमेल में आप गूगल कैलेंडर को सीधे जीमेल से ही एक्सेस कर सकेंगे जो आउटलुक का यूज करने वालों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। इसके अलावा मेल को स्नूज भी किया जा सकेगा।

अगर आपने धोखे से कोई गलत मेल अपने बॉस को या फिर किसी और को भेज दी है तो उसे Undo भी कर सकते हैं। जब भी आप कोई मेल भेजते हैं तो जीमेल कुछ सेकेंड्स के लिए इंतजार करता है, ये इंतजार 5, 10, 20 और 30 सेकेंड तक का हो सकता है। आप जैसा टाइम चाहे खुद सेट कर सकते हैं। अगर इतने समय में Undo बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके द्वारा भेजी गई मेल कैंसिल हो जाएगी।