गूगल Tez ऐप माइक्रोमैक्स, नोकिया और लावा स्मार्टफोन में होगी प्री-लोडेड

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

गूगल ने भारत में अपनी नई डिजिटल पेमेंट ऐप Tez लॉन्च कर दी है। इस ऐप को तेजी से पॉपुलर करने के लिए गूगल काफी कुछ कर भी रही है। इसी के लिए कंपनी ने अपनी नई ऐप को कई स्मार्टफोन में देने के लिए ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप भी की है।

 

Xiaomi रेड्मी नोट 5A अब बिग रैम और बेहतर प्रोसेसर के साथ भीXiaomi रेड्मी नोट 5A अब बिग रैम और बेहतर प्रोसेसर के साथ भी

गूगल Tez ऐप माइक्रोमैक्स, नोकिया और लावा स्मार्टफोन में होगी प्री-लोडेड

कंपनी की मानें तो स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे Nokia, Micromax, Lava, Panasonic और Xolo के आने वाले स्मार्टफोन में अब यह ऐप Google Tez प्री-लोडेड होगी। यानी कि अब इन ब्रांड्स के पेश होने वाले अधिकतर स्मार्टफोन इस ऐप के साथ लॉन्च होंगे।

 

हिट होने के लिए Google Pixel 2 में होने चाहिए ये फीचर्सहिट होने के लिए Google Pixel 2 में होने चाहिए ये फीचर्स

बता दें कि गूगल की Tez ऐप भारतीय मार्केट में कंपनी की पहली पेमेंट ऐप है। कंपनी का कहना है कि इस ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि यह यूज़र्स को कैश के बजाय डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्रेरित करेगी।

एंड्रायड और iOS यूज़र्स के लिए मौजूद
गूगल की यह नई डिजिटल ऐप एंड्रायड यूज़र्स के लिए तो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ही, इसी के साथ iOS यूज़र्स के लिए भी ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google's Tez digital payment will come pre-loaded on nokia, xolo, lava and other brands upcoming smartphones. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X