इस छोटी सी स्‍टिक में समाया है पूरा कंप्‍यूटर

By Rahul
|

गूगल और आसुस ने मिलकर क्रोमबिट नाम से पेन ड्राइव के बाराबर एक स्‍टिक लांच की है जिसे आप किसी भी यूएसबी डिस्‍प्‍ले में लगा कर उसे पीसी की तरह यू़ज कर सकते हैं।

पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया के कुछ चौंकाने वाले फैक्‍ट्स

इस छोटी सी स्‍टिक में समाया है पूरा कंप्‍यूटर

गूगल का कहना है नई क्रोमबिट स्‍टिक इस साल के बीच में मिलना शुरु हो जाएगी वो भी वाजिब दामों में, कैंडी के शेप की ये स्‍टिक अपने आप में पूरा एक कंप्‍यूटर है जो 100$ से भी कम कीमत में मिलेगी। ये स्‍टिक स्‍कूलों और बिजनेस परपज़ के काफी काम आएगी। इसके अलावा जो लोग काफी टैवल करते हैं और अपने साथ भारी-भरकम लैपटॉप नहीं ले जाना चाहते वे भी इस स्‍टिक का प्रयोग कर सकते हैं।

पढ़ें: स्‍मार्ट डिवाइस जो आपका रखेंगी ख्‍याल

इस छोटी सी स्‍टिक में समाया है पूरा कंप्‍यूटर

हालाकि अभी गूगल ने अपने बयान में क्रोमबिट स्‍टिक के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है मगर गूगल इसके अलावा 149 $ से कम कीमत पर लैपटॉप भी उतार सकता है इसके लिए गूगल ने चाइनीज़ कंपनी हेयर और हाईसेंस के साथ पार्टनरशिप भी की है। 11.6 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ हेयर कंप्‍यूटर अमेजन डॉट कॉम और हाईसेंस पीसी वॉलमार्ट में बिकेंगे।

इन सबके अलावा गूगल अपनी क्रोम डिवाइसेस एसर, लिनोवा, डेल और एलजी के साथ मिलकर बना रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google and Taiwan's Asus are launching a "computer on a stick" which can plug into a display to turn it into a PC.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X