10 साल का हुआ #Hashtag, जानें इसकी इंटरेस्टिंग जर्नी

By Neha
|

आपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हैशटेग का जरूर इस्तेमाल किया होगा। आज इसका हैप्पी बर्थडे है। जी हां, #Hashtag ने 10 साल की यात्रा तय कर ली है। हैशटेग का इस्तेमाल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पर किसी सब्जेक्ट को टैग करने के लिए किया जाता है।

10 साल का हुआ #Hashtag, जानें इसकी इंटरेस्टिंग जर्नी

हैशटेग के साथ जुड़े शब्द या वाक्य पर क्लिक करके एक ही पेज पर उस सब्जेक्ट से रिलेटेड अलग-अलग सर्च कर एक ही पेज पर पढ़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर हैशटेग अब किसी फीचर से ज्यादा एक ताकत बन चुका है। इसके जरिए यूजर्स अपनी बात को दूर तक लेकर जा सकते हैं। अब आप भी जान लीजिए हैशटैक की इंटरेस्टिंग जर्नी के बारे में।

पढे़ं- लग्जरी कार निर्माता कंपनी Lamborghini ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

#1

#1

अमेरिकी डिजाइनर और सोशल मीडिया विशेषज्ञ क्रिस मेसीना ने ट्विटर पर बहुत सारे लोगों द्वारा डाले जाने वाले ट्वीट के लिए हैश चिह्न (#) का इस्तेमाल करने का मूल प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने 23 अगस्त, 2007 को ट्विटर पर एक पोस्ट में यह मूल सुझाव दिया था और इसके कुछ दिन बाद एक दूसरे ऑनलाइन पोस्ट में विस्तार से इसकी जानकारी दी थी।

#2

#2

क्रिस ने तकनीक एवं वेब पर केंद्रित सम्मेलनों की श्रृंखला की पहचान के लिए सबसे पहले हैशटैग, इबारकैंप की शुरूआत की थी। क्रिस ने 23 अगस्त 2007 को सबसे पहले हैशटैग का यूज किया था।

फ्लॉप हुए galaxy Note 7 से कितना अलग है Note 8 ?फ्लॉप हुए galaxy Note 7 से कितना अलग है Note 8 ?

#3

#3

मजेदार बात है कि आज हैशटैग 10 साल का हो गया है और इसके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर #10 ट्रेंड कर रहा है।

#4

#4

मौजूदा समय में हर दिन 12.5 करोड़ हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है और अक्सर यह सोशल मीडिया पर व्यापक अभियानों की शुरूआत का एक माध्यम बन जाता है।

स्क्रीन में चिप लगाकर हैक किया जा सकता है स्मार्टफोन !स्क्रीन में चिप लगाकर हैक किया जा सकता है स्मार्टफोन !

 

#5

#5

2009 में ट्विटर पर वैश्विक स्तर पर तीन हैशटैग काफी पॉपुलर हुए थे. इन्हें 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यूज किया. इनमें पहला #FollowFriday था।

 
Best Mobiles in India

English summary
The hashtag turns 10 today and its invented by Chris Messina. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X