हाइक में आया ऑटो इंस्टेंट बैकअप का फीचर, स्टिकर चैट और वेब वर्जन भी मजेदार

|

सोशल मीडिया में लगातार कोई ना कोई बदलाव आता जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म्स की संख्या भी काफी बढ़ गई है। व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसी चैटिंग प्लेटफॉर्म सर्विस ने भारत में अपना दबादबा बना रखा है। हालांकि विदेशी कंपनियों के इस दबदबे को दबाने या कम करने के लिए भारत की ऑनलाइन चैटिंग कंपनी हाइक भी पीछे नहीं है।

हाइक में आया ऑटो इंस्टेंट बैकअप का फीचर, स्टिकर चैट और वेब वर्जन भी मजेदार

भारत का ये चैटिंग ऐप हाइक अपने यूज़र्स को बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से थोड़ी अलग और बढ़िया सर्विस देने की कोशिश कर रहा है। हाइक लगातार अपने ऐप में अपडेट लाती जा रही है जिससे यूज़र्स का एक्सप्रीरियंस पहले से बेहतर होता जा रहा है। अब हाइक ने अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम ऑटोमेटिक एंड इंस्टेंट बैकअप फीचर है। अब यूज़र आसानी से अपने हाइक ऐप के डेटा को आसानी से बैकअप कर पाएंगे।

हाइक में ऑटो बैकअप और वेब वर्जन

आपका पुराना जितना भी डेटा हाइक ऐप में मौजूद होगा, उसे आप आसानी से कुछ ही सेकेंड में बैकअप कर पाएंगे। इसके अलावा आप अपने हाइक डेटा को किसी दूसरे डिवाइस में भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा हाइक ने अपना वेब वर्जन Hike Web भी शुरू किया है। इसका मतलब अब यूज़र्स हाइक वेब के जरिए कंप्यूटर या लैपटॉप में भी ऐप को चला पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- सनी लियोन का नंबर जानकर सैकड़ों लोगों ने किया कॉल, परेशान हो गया दिल्ली का लड़कायह भी पढ़ें:- सनी लियोन का नंबर जानकर सैकड़ों लोगों ने किया कॉल, परेशान हो गया दिल्ली का लड़का

कंपनी ने कहा कि एक बार अपने हाइक अकाउंट को किसी भी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने के बाद यूज़र्स आसानी से कभी भी कहीं भी उस डिवाइस में हाइक यूज़ कर पाएगा। कंपनी ने कहा हाइक वेब का यूज़ करने से यूज़र्स के डिवाइस की बैटरी और इंटरनेट डाटा दोनों बचेंगे। कंपनी का कहना है कि हाइक वेब को हर दूसरे हफ्ते में अपडेट किया जाता है। इससे यूज़र्स का एक्सप्रीरियंस हर दूसरे हफ्ते में बदलेगा।

हाइक स्टिकर्स चैट काफी मजेदार

इसके अलावा आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में हाइक ने अपना एक स्टिकर चैट ऐप भी लॉन्च किया था। इस चैट ऐप के जरिए हाइक इस्तेमाल करने का और चैटिंग करने का एक्सप्रीरियंस ही बदल गया है। इस स्टिकर चैट के जरिए आप अपनी बात को स्टिकर्स के जरिए किसी को कह पाएंगे। हालांकि हाइक में ये स्टिकर वाला फीचर पहले भी था लेकिन पहले कुछ ही स्टिकर्स मौजूद थे। अब 40 से ज्यादा भाषाओं में 40,000 से ज्यादा स्टिकर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:- अब इंडिया में चलेगी 496 किमी. प्रति घंटे रफ्तार वाली हाइपरलूप टेक्नोलॉजी की ट्रेनयह भी पढ़ें:- अब इंडिया में चलेगी 496 किमी. प्रति घंटे रफ्तार वाली हाइपरलूप टेक्नोलॉजी की ट्रेन

आप जो भी बात अपने दोस्तों या किसी को भी बोलना चाहते हैं वो टाइप करते ही आपको स्टिकर्स का सजेशन मिल जाएगा। जिसके बाद आप सिर्फ स्टिकर्स के जरिए भी आम चैट कर सकते हैं। हाइक का कहना है कि वो इस साल के अंत तक में अपने प्लेटफॉर्म में इस स्टिकर्स की संख्या को बढ़ाकर एक लाख के पार पहुंचा देंगे। जिसके बाद यूज़र्स को लगभग हरेक आम बोलचाल के लिए स्टिकर्स का ऑप्शन मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
This chatting app of India is trying to give its users a slightly different and better service than the rest of the social media platform. Hike is constantly updating its app, which makes users' experience better than before. Hike has added a new feature to its app. This feature is an automatic and instant backup.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X