हाइक की रंगीन हैप्पी होली, नए स्टीकर्स के साथ भेजिए मजेदार शुभकामनाएं

|

भारत में अक्सर लोग कहते हैं कि हम ज्यादातर विदेशी तकनीकी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उनमें ज्यादा सुविधाएं होती है। उदाहरण के तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को ही लेते हैं। इसमें व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे प्लेटफॉर्म विदेशी हैं और इन्हें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि मैसेजिंग लाइन में एक भारत में बना देशी प्लेटफॉर्म भी है। इस देशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का नाम हाइक (Hike) है।

हाइक की रंगीन हैप्पी होली, नए स्टीकर्स के साथ भेजिए मजेदार शुभकामनाएं

देशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म

इस प्लेटफॉर्म ने अपने अनोखे चैटिंग डिजाइन की वजह से लोकप्रियता हासिल की थी। इस प्लेटफॉर्म में चैट करने का मजा ही कुछ अलग होता है। इसमें चैटिंग स्टीकर्स के माध्यम और शानदार डिजाइन वाले टेक्स्ट के साथ होती है। इसके अलावा हाइक समय-समय पर नए फीचर्स प्रोवाइड करते रहता है।

हाइक की मजेदार होली

त्योहारों के सीजन में भी हाइक अपने यूजर्स को नए-नए और शानदार तरीके के स्टीकर्स मुहैया कराते रहता है। इस बार भी होली सीजन में हाइक ने ऐसा ही किया है। होली के लिए हाइक ने अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। यूजर्स होली के नए स्टीकर्स के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मजेदार शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- अब बिना Data के भी चलेगा इंटरनेट, खूब होगी चैटिंगयह भी पढ़ें:- अब बिना Data के भी चलेगा इंटरनेट, खूब होगी चैटिंग

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बाद Hike सबसे ज्यादा पॉपुलर है। हाइक ऐप के पॉपुलर होने की खास वजह प्लेटफॉर्म के स्टिकर्स हैं। कंपनी समय समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर कमाल के स्टिकर्स पेश करती हैं। जिसे डाउनलोड करने के साथ-साथ शेयर भी किया जा सकता है। कंपनी ने वैलन्टाइंस डे के मौके पर भी प्यार भरे स्टिकर्स के साथ यूजर्स का मन लुभाया था।हाइक यूजर्स मैसेंजर ऐप के स्टिकर्स को काफी पसंद करते हैं। यहीं कारण है कि व्हाट्सएप ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर स्टिकर वाले मैसेज फीचर शुरू किया है।

<strong>यह भी पढ़ें:-  </strong>Hike ने Gully boy के साथ पार्टनरशिप करके कहा, यह भी पढ़ें:- Hike ने Gully boy के साथ पार्टनरशिप करके कहा, "अपना टाइम आएगा"

होली के मौके पर नए स्टिकर्स

इस बार कंपनी होली के मौके पर धमाकेदार और मजेदार स्टिकर्स लेकर आई है। स्टिकर पैक भारत में होली के त्यौहार को दर्शाता है। कंपनी ने रंग, गुलाल, गुजिया से लेकर भांग तक का इस्तेमाल कर कुछ आकर्षित और मजेदार स्टिकर्स को तैयार किया है। स्टिकर्स को डाउनलोड करने के लिए ऐप पर उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें, ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हाइक यूजर्स इन शानदार स्टिकर्स के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को होली की शुभकामनाएं एक अलग और मजेदार तरीके से दे सकते हैं।

त्योहारों के मौके पर स्टिकर्स

कुछ समय पहले ही कंपनी ने महिला दिवस पर भी स्टिकर पैक को अपने प्लेटफॉर्म पर पेश किया था। महिला दिवस के मौके पर रिलीज किए गए स्टिकर्स में पॉपुलर फ्रेजस और विमेन इम्पावरमेंट वाले कोट्स मौजूद हैं। इसी के साथ हाइक ने मकर संक्राति के मौके पर हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और इंग्लिश भाषा में स्टिकर्स को लॉन्च किया था। इसके बाद वैलेंटाइन्स पर भी हाइक ने स्टिकर्स लॉन्च किए थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the festive season, Hike keeps providing new and innovative stickers for its users. This time too Hike has done the same in the Holi season. Hike has given a special gift to its users to Holi. Users can send funny greetings to their friends and relatives through Holi's new stickers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X