आने वाला है नोकिया 3310 से भी सस्‍ता 4जी फोन

By Rahul
|

नोकिया 3310 के बाद HMD ग्‍लोबल एक बार फिर से धमाल मचाने की तैयारी में जुट गई है, फीचर फोन के चाहने वालों के लिए कंपनी नोकिया का नया फोन लांच करने वाली है जो जिसकी कीमत नोकिया 3310 से भी कम होगी।

 

पढ़ें: आधार कार्ड से घर बैठे अस्पताल में बुक करें अपॉइंटमेंट

इस फोन की सबसे खास बात होगी 3जी के साथ इसमें 4जी सपोर्ट भी होगा। चाइना की रेगूलेटरी साइट TENAA में इस फोन की लीक इमेज भी पोस्‍ट की गई हैं साथ में इसके कुछ फीचर भी लीक हो चुके हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल इस फोन की कीमत कितनी होगी जैसा की कहा जा रहा है ये 3310 से कम कीमत में लांच हो सकता है फोन को लेकर ज्‍यादातर जानकारों का कहना है ये 2000 रुपए के आस-पास पेश किया जा सकता है।

स्‍मूद कर्व शेप

स्‍मूद कर्व शेप

जैसा की इस पहली इमेज को देखकर ये कहना मुश्‍किल नहीं है कि देखने में पूरी तरह से फीचर फोन की तरह ही है, साइड की तरफ से अगर हम फोन का पिछला भाग देखें तो इसमें स्‍मूद कर्व शेप दिया गया है।

कैमरा

कैमरा

हम आपको ये भी बता दें लीक फीचर्स के हिसाब से इसमें 2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा भी लगा हुआ है, हालाकि 3310 की तरह इसमें फ्लैश लाइट नहीं होगी। कैमरे के बिल्‍कुल नीचे स्‍पीड ग्रिल दी गईं हैं और बीच में नोकिया की ब्रांडिंग दी गई है।

फ्रंट लुक
 

फ्रंट लुक

फ्रंट से देखने पर ये पूरी तरह से फीचर फोन की तरह ही लगता है, न्‍यूमरिक कीपैड के साथ मिनी माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और नीचे की ओर माइक लगा हुआ है।

इतनी कम कीमत में अगर 3000 रुपए के अंदर अगर 4जी सपोर्ट करने वाला फोन मिलता है तो ग्राहकोंं को ये अपनी ओंंर खींचने में जरूर कामयाब होगा लेकिन 4जी की मदद से इसमें कॉल के अलावा और क्‍या कर सकेंगे इस सवाल का जवाब फोन लांच होने से पहले देना मुश्‍किल होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
HMD global is planning to launch new feature phone S30+ soon, according to sources new nokia will have 4g support as well as 2 MP camera support.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X