24 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Honor 9N

By Devesh
|

हॉनर कंपनी अपने एक नए स्मार्टफोन का टीजर जल्द ही रिलीज करने वाली है। अभी तक कंपनी की तरफ मिली जानकारी के अनुसार भारत में Honor 9N को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लॉन्च करने की तारीख 24 जुलाई को तय की गई है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले तक Honor 9i या Honor 9X के मार्केट में उतारे जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब चीनी कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है। इस टीजर में जो स्मार्टफोन दिख रहा है, उसके पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर नज़र आ रहे हैं।

24 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Honor 9N

Honor 9i का अपग्रेड वर्जन Honor 9N

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही हॉनर ने अपना एक नया फोन लॉन्च करने के संबंध में मीडिया इनवाइट्स भेजे थे। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले महीने चीन में Honor 9i को मार्केट में उतारा गया था और उसी फोन को एक नए अवतार में Honor 9N के रूप में भारत में पेश किया जाएगा। दरअसल, यह फोन बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए Honor 9i का ही अपग्रेड है।

हॉनर इंडिया ने जारी किया ट्वीट और वीडियो

हम इस नए फोन के लॉन्च होने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हॉनर इंडिया ने सोमवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि "Beauty is not what meets the eye but an essence that is all around us! Get ready to witness beauty like never before at the grand launch of #Honor9N on 24th July!"। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी रिलीज किया गया है जिसमें हॉनर 9एन का बैकपैनल नज़र आ रहा है जिससे हमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई दे रहा है। इस ट्वीट और वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि कंपनी आने वाली 24 तारीख को अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 9 एन को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।

Honor 9i के फीचर्स

इस फोन के फीचर्स के बारे में तो अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह फोन Honor 9i का ही एक अवतार होगा। ऐसे में फीचर्स भी पहले वाले फोन से मिलते-जुलते ही होंगे। Honor 9i (2018) के अलावा Honor ने बीते महीने Honor Play को लॉन्च किया था जो 6.3 इंच के डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। इसके अलावा फोन का बैक कैमरे में प्राइमरी सेंसर 13 और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। जिसके साथ एलईडी फ्लैश, कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट, एचडीआर, टाइम-लैप्स और बर्स्ट मोड भी शामिल है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो ब्यूटी मोड से लैस है।

ये भी पढ़ें:- दमदार फीचर्स के साथ Honor 9i (2018) लॉन्च, जानें कीमत

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor Company is about to release a new smartphone teaser soon. There are dual rear camera setup and fingerprint sensors on its back. According to information received on behalf of the company, the Honor 9N will be launched in India. The date for launch of this phone has been fixed on July 24.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X