24 जुलाई को लॉन्च होगा Honor 9N, Flipkart पर होगा उपलब्ध

By Devesh
|

भारत में सभी स्मार्टफोन कंपनियों के फोन काफी बिक रहे हैं क्योंकि यहां पर खरीदारों की संख्या काफी ज्यादा है। स्मार्टफोन यूजर्स के ज्यादा होने की वजह से सभी कंपनियों को फायदा हो रहा है। अब Honor कंपनी भी भारत में अपनी मार्केटिंग काफी अच्छी तरीके से कर रही है। इस साल हॉनर कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन Honor 9 Lite को भारत में लॉन्च किया। कंपनी के इस फोन को भारत में काफी पसंद किया गया।

 
24 जुलाई को लॉन्च होगा Honor 9N, Flipkart पर होगा उपलब्ध

जिसके बाद अब एक नए स्मार्टफोन Honor 9N को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अब ताजा ख़बर के अनुसार Honor 9N को यूजर्स फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि Honor 9N लॉन्च होने के बाद एक्सक्लूसिव तौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। ध्यान रहें कि Honor 9 Lite भी एक्सक्लूसिव तौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

 

गौरतलब है कि Honor 9i(2018) को कुछ हफ्ते चीन में लॉन्च किया था और उसी स्मार्टफोन को Honor 9N के नाम से भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 5.84 इंच का डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूसन 1080 x 2280 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड V8.0 ओरियो ओप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है। 4 जीबी रैम वाला यह स्मार्टफोन ओक्ट कोर प्रोसेसर (2.36 GHz, क्वाड कोर, कोरटेक्स A53+ 1.7 GHz, क्वाड कोर, कोरटेक्स A53) के साथ आता है। इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जबकि इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 3000 mAh की है।

इन सबके अलावा इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर कैमरे में 2 मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी कैमरा भी है। इसके साथ रियर कैमरा में लाइट सेंसर भी है। वहीं इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो वो 16 मेगापिक्सल का है। Honor ने आजकल के युवाओं में सेल्फी का क्रेज देखते हुए सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का रखा है। वहीं इसमें फेस डिटेक्सन के साथ-साथ एचडीआर सपोर्ट भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 9N is going to launch in India on July 24. This smartphone will be available exclusively on Flipkart. It has a 64 GB internal memory with 4 GB RAM, which can be expanded from micro SD card to 128 GB. It also has a 13 megapixel rear camera with 16 megapixel front camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X