ऑनर ने लॉन्च किया MediaPad T3 और MediaPad T3 10

By Agrahi
|

हुवावे की सबब्रांड ऑनर ने भारत में दो नए टैबलेट्स MediaPad T3 और MediaPad T3 10 लॉन्च कर दिए हैं. यह दोनों टैब कंपनी ने ऑनर 9आई के साथ ही गोवा में इवेंट के दौरान लॉन्च किए हैं.

ऑनर ने लॉन्च किया MediaPad T3 और MediaPad T3 10

ऑनर मीडियापैड टी3 की कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी है जबकि मीडियापैड टी3 10 कीम्त्त 14,999 रुपए से शुरू होती है, इसमें एक वैरिएंट 16,999 रुपए का भी है. यह टैब दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है. इनमें एक 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज जबकि दूसरा 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

बता दें कि फ्लिप्कार्ट पर ऑनर मीडियापैड टी3 10 डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, इसे ग्राहक 12,999 रुपए और 14,999 रुपए में ऑनलाइन रिटेलर के जरिए खरीद सकते हैं. यह दोनों टैबलेट एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4जी LTE सपोर्ट भी है.

ऑनर मीडियापैड टी3 में 8 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, इसका रेसोल्यूशन 1280*800 पिक्सल है. इस टैब में 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425एसओसी प्रोसेसर अड्रेनो 308 ग्राफ़िक्स यूनिट के साथ दिया गया है. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं. यह टैबलेट एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा है और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 4जी LTE, वाई-फाई, जीपीएस जैसे ऑप्शन हैं.

ऑनर मीडियापैड टी3 10 की बात करें तो इसमें 9.6 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, इसका रेसोल्यूशन 1280*800 पिक्सल है, यह एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 के साथ आती है. इस टैब में 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425एसओसी प्रोसेसर अड्रेनो 308 ग्राफ़िक्स यूनिट के साथ दिया गया है. यह 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज के दो वैरिएंट में आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं. यह टैबलेट एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 4जी LTE, वाई-फाई, जीपीएस जैसे ऑप्शन हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor MediaPad T3 and MediaPad T3 10 launched at Rs. 12,999 onwards. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X