10 में से 8 भारतीय हैं ऑनलाइन हैरेसमेंट के शिकार, ऐसे बचाएं खुद को

By Neha
|
Nonstop 20 | GizBot | Tech News

साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस फर्म नॉर्टन ने हाल ही में एक रिसर्च रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कहा गया कि भारत में 10 में से 8 लोग किसी न किसी रूप में ऑनलाइन हैरसमेंट का शिकार हुए हैं। 41 परसेंट महिलाएं ऑनलाइन सेक्सुअल हैरसमेंट से गुजर चुकी हैं। वहीं 50 परसेंट लोगों को ट्रोल का शिकार होना पड़ा है।

 
10 में से 8 भारतीय हैं ऑनलाइन हैरेसमेंट के शिकार, ऐसे बचाएं खुद को

ये ऑनलाइन सर्वे मिड 2017 में किया गया था, जिसमें 1,035 प्रतिभागियों का सैंपल लिया गया। अगर आप भी किसी न किसी रूप में सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं, तो आपके लिए ऑनलाइन रहते हुए अपनी सुरक्षा सबसे जरूरी है। ऑनलआइन हैरेसमेंट से बचने के लिए ये टिप्स ट्राई करें।

ये भी देखें- Gmail अकाउंट भी हो सकता है हैक, ऐसे बढ़ाएं सुरक्षा

निजी जानकारी-

निजी जानकारी-

सबसे पहले तो ये ध्यान रखें कि भले ही आप किसी भी सोशल साइट पर कितना भी समय बिताते हों, वहां अपनी बेहद निजी जानकारी जैसे पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर या फिर घर का पता या कोई दूसरी निजी जानकारी शेयर न करें। इनके जरिए बुरे तत्व आपको परेशान और ब्लैकमेल कर सकते हैं।

ऐसे करें फ्लाइट में सस्ते टिकट बुक !ऐसे करें फ्लाइट में सस्ते टिकट बुक !

ऑनलाइन ऑपरेटर्स से संपर्क-
 

ऑनलाइन ऑपरेटर्स से संपर्क-

कई यूजर्स द्वेषपूर्ण कमेंट्स और धमकियां भेजने लगते हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर इनसे बचने के लिए इन्हें ब्लॉक करें और संबंधित प्लेटफॉर्म पर मेल, कॉल या अन्य संभव माध्यम से इनकी शिकायत करें।

भीम ऐप के जरिए फ्री में करें यात्रा, रेलवे ने पेश की स्कीमभीम ऐप के जरिए फ्री में करें यात्रा, रेलवे ने पेश की स्कीम

कॉपी स्टोर करें-

कॉपी स्टोर करें-

धमकी या अश्लील मैसेज, फोटो या वीडियो आने पर सबसे पहले इन्हें सुबूत के तौर पर स्टोर करना जरूरी है। ऐसे में फोटो या स्क्रीन शॉट के जरिए इन्हें स्टोर कर लें।

भीम ऐप के जरिए फ्री में करें यात्रा, रेलवे ने पेश की स्कीमभीम ऐप के जरिए फ्री में करें यात्रा, रेलवे ने पेश की स्कीम

 

ऑनलाइन सेक्सुअल हैरसमेंट-

ऑनलाइन सेक्सुअल हैरसमेंट-

इस सर्वे में कहा गया कि ऑनलाइन सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले सबसे ज्यादा मैट्रो सिटी जैसे दिल्ली-मुंबई में देखे गए हैं। बेहतर होगा कि अपने ऑफिस का पता या घर का पता अपने अकाउंट के साथ शेयर न करें। सायबर स्टॉकिंग के केस में आप सायबर क्राइम ब्रांच में शिकायत कर सकती हैं और इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Protect yourself from Cyber-Harassment. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X