जरा बच कर, कहीं असली की जगह नकली फोन खरीद लें

By Rahul
|

फेक प्रोडेक्‍ट जिसे हम मेड इन चाइना भी पुकारते हैं पूरी दुनिया में आपको मिल जाएंगे, अब इसमें चाइना की क्‍या गलती आपको जानकर हैरानी होगी एपल से लेकर सैमसंग के अलावा लगभग सभी बड़ी कंपनियों के प्रोडेक्‍ट चाइना में ही बनते हैं। हम आज कुछ ऐसे ही फेक प्रोडेक्‍ट के बारे में आपको बताएंगे जो असली से हूबहू मेल खाते हैं।

 

पढ़ें: सस्‍ता स्‍मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ख्‍याल रखें

700 बिलियन डॉलर के फेक प्रोडेक्‍ट हर साल पूरी दुनिया में सेल किए जाते हैं जिनमें स्‍मार्टफोन से लेकर कई दूसरे गैजेट भी शामिल हैं। फेक प्रोडेक्‍ट दाम में भले ही सस्‍ते होते हों लेकिन ये काफी खतरनाक भी हो सकते हैं खासकर इलेक्‍ट्रिक्‍ल गैजट्स खरीदते समय काफी जांच परख करनी चाहिए।

पढ़ें: इंस्टाग्राम एपल वॉच पर भी उपलब्ध

बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम और लोगों लगाकर कई छोटी कंपनियां ऐसे प्रोडेक्‍ट मार्केट में बेंचती है। चाइना में जहां लगभग सभी बड़ी इलेक्‍ट्रिकल ब्रांड बनते हैं वहीं दूसरी ओंर फेक प्रोडेक्‍ट बनने का हब भी वहीं हैं। जहां से हर साल करोड़ों रुपए के फेक प्रोडेक्‍ट पूरी दुनिया में जाते हैं।

Amazon Kindle USB adapter

Amazon Kindle USB adapter

ये अमेजन किंडल यूएसबी एडाप्‍टर भले ही आपको दूर से देखने में असली जैसा लगे मगर पास से देखने पर आपको इसकी कंपनी के बारे में साफ पता चल जाएगा।

Amazon Kindle USB adapter

Amazon Kindle USB adapter

असली एडॉप्‍टर में आपको किनारे की ओंर यूएल का निशान मिलेगा जिसका मतलब ये प्रोडेक्‍ट लैबोरेटरी में टेस्‍टेड है।

Apple USB power adapters
 

Apple USB power adapters

असली एपल यूएसबी पॉवर एडॉप्‍टर में आपको "Designed by Apple in California" लिखा हुआ मिलेगा। जबकि नकली एडॉप्‍टर में एपल की जगह "Abble" लिखा हुआ आपको मिलेगा।

iPhone 4

iPhone 4

फेक आईफोन 4 देखने में बिल्‍कुल असली आईफोन 4 की तरह लगता है, हालाकि के ये ऊपर से ही सिर्फ असली की तरह लगता है। असली आईफोन में हमेशा आपको यूनीक सीरियल नंबर मिलेगा।

Xbox Game Console

Xbox Game Console

पहली नजर में आप भी इसके बॉक्‍स को देखकर धोखा खा जाएंगे। बस इसके लोगों में माइक्रोसॉफ्ट की जगह X-360 लिखा हुआ है साथ ही "Before" की जगह "Bafore लिखा हुआ मिलेगा।

Sony Playstation controller

Sony Playstation controller

फेक सोनी प्‍लेस्‍टेशन के दाम देखकर भले ही आप खुश हो जाएं मगर इसका काम भी वैसा ही होगा। असली प्‍लेस्‍टेशन कंट्रोलर की कीमत 3078 रुपए के आसपास होगी जबकि नकली 200 रुपए तक में मिल जाएगा। इसके अलावा सोनी नारंगी रंग का कोई भी प्‍लेस्‍टेशन कंट्रोलर नहीं बनाता।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Counterfeiters sell $700 billion worth of fake products every year, says Craig Crosby, founder and CEO of the Counterfeit Report, a site dedicated to stopping them,

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X