Facebook का नया अवतार, जानिए कैसे बनाए इसकी इमेज

|

फेसबुक कंपनी ने अपने एक नए फीचर्स की शुरुआत की है। इस फीचर का नाम Avatars है। इस नए फीचर का इस्तेमाल करके आजकल लोग काफी सारे पिक्चर्स बना रहे हैं। इस फीचर के तहत आप अपनी किसी भी फोटो का एक अवतार बना सकते हैं। इस फीचर को लोग काफी पंसद कर रहे हैं, क्योंकि इस फीचर में वो अपने जैसे ही एक नए अवतार को देख रहे हैं।

Facebook का नया अवतार, जानिए कैसे बनाए इसकी इमेज

फेसबुक का नया अवतार

इस ऐप को ऐसे टाइम पर लॉन्च किगा है जबकि भारत में TikTok समेत चीन के 59 ऐप्स को कंपनी ने बंद कर दिया है। ऐसे में ये फीचर्स इस वक्त में फेसबुक पर काफी फेमस हो हया है। ये फीचर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। आप भी अगर फेसबुक चलाते हैं तो आपके किसी दोस्त की इमेज पर आपको एक अजीब सा अलग डिजाइन बना हुआ दिखा हुआ होगा।

फेसबुक का नया ट्रेंड

फेसबुक पर दिखने वाले उसी डिजाइन को अवतार बोलते हैं। इसमें फेसबुक अपने स्टायल में यूज़र्स का उनकी पिक्चर्स बना कर दे रहा है। कुछ लोगों को फेसबुक का ये नया स्टाइल काफी पसंद आ हा है। इसके जरिए लोग अलग-अलग डिजाइन, अलग-अलग स्टाइल, अलग-अलग हेयरस्टाइल कस्टामाइज़ किए गए हैं। ताकि यूज़र्स अपने हिसाब से अपने फीचर्स को सेटक कर सके।

Facebook का नया अवतार, जानिए कैसे बनाए इसकी इमेज

भारत फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार

इसके अलावा भी इसमें फेसबुक काफी सारे फीचर्स दे रहा है, जो इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, भारत फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है। ऐसे में फेसबुक के लिए ऐसे फीचर्स भारत में लॉन्च करना कोई शॉकिंग बात नहीं है। आइए अब बताते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करें।

फेसबुक अवतार कैसे बनाए

अपने स्मार्टफोन से फेसबुक या मैसेंजर को खोले
इसके बाद कमेंट सेक्शन में जाकर Smiley सेक्शन का क्लिक करना है।
अब स्टिकर का टैब दबाना है।
अब आपको आपका वर्चुअल अवतार देखने को मिल जाएगा।

पढ़ें: मुकेश अंबानी को लॉकडाउन में भी हुआ सबसे ज्यादा फायदा, दुनिया के बने सातवें अमीर व्यक्ति

फेसबुक अवतार में कई लुक

इसमें कई तरह के कस्टाइमाज़ेशन ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं। जिसके जरिए आप अपने फेस का कलर, फेस का स्टाइल, हेयर स्टाइल का कलर भी चेंज कर सकते हैं। हेयर डिजाइन भी चेंज कर सकते हैं। आप इस नए फेसबुक अवतार को अपने प्रोफाइल पर शेयर भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉयड फोन चलाने वाले यूज़र्स ही कर सकते हैं। आईफोन यूज़र्स के लिए भी जल्द ही इस फीचर को लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Facebook company has launched one of its new features. The name of this feature is Avatars. Let us show you how to create Facebook Avatar image.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X