आईबॉल का नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन जिसमें लगा सकते हैं जूम लेंस

By Rahul
|

आईबॉल ने mSLR Cobalt4 नाम से नया स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है जिसमें डिचेबल लेंस का ऑप्‍शन दिया गया है यानी आप अलग से फोन के कैमरे में लेंस लगा सकते हैं। कोबाल्‍ट 4 को 8,499 रुपए में उतारा गया है साथ चार लेंस भी कंपनी ने लांच किए है जिसमें से एक 8 एक्‍स जूम लेंस है, दूसरा 175-180 डिग्री फिश लेंस, तीसरा वॉयड एंगल लेंस और चौथा 15 एमएम मिनिमस ऑब्‍जेक्‍ट लेंस है।

 

पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट बना रहा है मच्‍छर पकड़ने वाले ड्रोन

 
आईबॉल का नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन जिसमें लगा सकते हैं जूम लेंस

फोन में दिए गए फीचर

कोबाल्‍ट 4 में ड्युल सिम के साथ 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करने वाले हैंडसेट में क्‍यूएचडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले लगा हुआ है जो 220 पिक्सल पर इंच सपोर्ट करता है। हैंडसेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 1.4 गिग ऑक्‍टाकोर कार्टेक्‍स ए7 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसमें साथ 1 जीबी रैम दी गई है।

पढ़े: बीमारियों का ढेर है आपका स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍यों

आईबॉल का नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन जिसमें लगा सकते हैं जूम लेंस

इसमें 8 जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। फोन में मेन कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का लगा हुआ है साथ में लिड लाइट दी गई है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 3.2 मेगापिक्‍सल का है। कैमरे में फेस ब्‍यूटी, लाइव फोटो, मल्‍टी एंगल व्‍यू जैसे फीचर दिए गए हैं। कनेक्‍टीविटी के लिए ब्‍लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस, वाईफाई डायरेक्‍ट जैसे फीचर फोन में दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
iBall on Monday launched its mSLR Cobalt4 smartphone in India. The handset will be available across the region in the coming weeks for a best buy price of Rs. 8,499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X