कभी सुना है इस स्‍मार्टफोन का नाम, लॉलीपॉप के साथ इसमें मिलेगा ड्युल सिम

|

प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईबेरी अपना नया स्मार्टफोन ऑक्सस बीस्ट 20 अप्रैल को लांच कर रही है। कंपनी के मुताबिक बेहतर कार्यक्षमता वाला यह अत्याधुनिक फोन सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होने जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, ऑक्सस बीस्ट एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है।

पढ़ें: वाट्स एप का नया अपडेट, डिजाइन के साथ बदले आईकॉन

इसमें जीपीएस, ऑफ-स्क्रीन जेस्चर सेंसर, 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, दोनों कैमरों में ऑटो फोकस जैसी सुविधाएं हैं। फोन में 3,050 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

कभी सुना है इस स्‍मार्टफोन का नाम, लॉलीपॉप के साथ इसमें मिलेगा ड्युल सिम

पढ़ें: जानिए वाट्स एप की 5 बेहतरीन टिप्‍स

आईबेरी ने कहा, "ऑक्सस बीस्ट में तीन जीबी डीडीआरआईआईआई रैम और 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी का प्रयोग किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है।" कंपनी ने यह भी कहा कि यह 20 अप्रैल को सिर्फ स्नैपडील पर 13,990 रुपये में उपलब्ध रहेगा।

कंपनी के मुताबिक, 8.2 मिलीमीटर मोटा और मैट फिनिशिंग बॉडी वाला यह फोन देखने में मजबूत लगता है। साधारण तौर पर यह काले रंग में उपलब्ध होगा, लेकिन लाल, नीले और सफेद रंग के बैक पैनल अलग से खरीदे जा सकते हैं।

कभी सुना है इस स्‍मार्टफोन का नाम, लॉलीपॉप के साथ इसमें मिलेगा ड्युल सिम

आईबेरी ऑक्सस के कारोबार विकास प्रबंधक अबरार अमीन के मुताबिक, प्रतियोगी जहां सस्ते एंड्रायड स्मार्टफोन पेश करने में लगे हुए हैं, वहीं उनकी कंपनी कुछ बड़ा और बेहतरस्मार्टफोन उन्हीं कीमतों पर पेश कर रही है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X