4 साल में 19 अरब डॉलर का होगा मोबाइल बाजार

By Rahul
|

देश का मोबाइल वाणिज्य बाजार 2019 तक बढ़कर 19 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। देश में स्मार्टफोन की बिक्री हर तीसरे महीने 51 फीसदी तक बढ़ रही है। वर्तमान में देश में मोबाइल कारोबार दो अरब डॉलर है।

पढ़ें:अपने फोन में कैसे छुपाएं पर्सनल फोटो और मैसेज

बाजार अनुसंधान कंपनी द्वारा जारी किए गए अध्ययन के मुताबिक, किसी उत्पाद के बारे में किसी भी समय और कहीं भी जानकारी हासिल करने के लिए स्मार्टफोन खरीदारी का एक उभरता हुआ केंद्र बन गया है।

4 साल में 19 अरब डॉलर का होगा मोबाइल बाजार

पढ़ें: एपल स्‍मार्टवॉच प्री ऑडर के लिए उपलब्‍ध

दूरस्थ बाजारों तक पहुंच बनाने और उपभोक्ताओं की खरीदारी के तरीके में बदलाव के साथ ई-वाणिज्य कंपनियों ने अब मोबाइल वाणिज्य की ओर अपना ध्यान बढ़ा दिया है।

इस सर्वेक्षण में पता चला है कि 90 फीसदी से अधिक उपभोक्ता अपने फोन के जरिए ही विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की खोज करते हैं। स्मार्टफोन के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों में ऑनलाइन लेनदेन भी 30 से 50 फीसदी तक बढ़ गया है।

पढ़ें: अपने फोन में कैसे छुपाएं पर्सनल फोटो और मैसेज

इस अध्ययन के मुताबिक, 54 फीसदी उपभोक्ताओं ने अपने स्मार्टफोन पर उत्पाद या सेवाएं जरूर ली है। इस तरह समझा जा सकता है कि 'फ्लिपकार्ट' और 'क्विकर' जैसी ई-वाणिज्य कंपनियां मोबाइल कारोबार को बढ़ाने की दिशा में अपनी योजनाओं के प्रति गंभीर हैं। देश में 2014 में 8 लाख मोबाइलों का आयात किया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
As smartphone sales continue their journey north surging by 51 percent every three months, the mobile commerce (m-comm) market may grow by 55 percent from its present size of $2 billion to $19 billion by 2019, a study said on Friday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X