IMC2017 :टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी प्रदर्शनी आज से शुरू, ये होगा खास

By Neha
|

India Mobile Congress 2017 यानी IMC2017 आज से शुरू हो रही है। भारत पहली बार टेक्नोलॉजी का ये सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। हालांकि यह इंटरनेशल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से अलग है, जिसे जीएसएमए आयोजित कराती है। ये तीन दिवसीय प्रदर्शनी 27, 28 और 29 तारीख तक देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चलेगी। इसका आयोजन सेल्यूलर ऑपरेशन असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) करा रही है।

 
IMC2017 :टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी प्रदर्शनी आज से शुरू, ये होगा खास

इंडिया के इस टेक्नोलॉजी इवेंट में देश-विदेश के 300 से ज्यादा मोबाइल निर्माता, इंटरनेट समाधान प्रदाता, और दूरसंचार ऑपरेटर्स अपनी तकनीक और प्रॉडक्ट को एक मंच पर लेकर आएंगे। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू ने कहा, "मोबाइल कांग्रेस में भाग लेने वाले आठ दूतावासों में ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडेन, फिलीपींस, फिनलैंड व इजरायल शामिल होंगे। हमें हर साल 25,000 से 50000 लोगों के आने की उम्मीद है।" आइए जानते हैं इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2017 से जुड़ी खास बातें।

 

Youtube ने की ऐसी गलती कि यूजर्स से मांगनी पड़ी माफीYoutube ने की ऐसी गलती कि यूजर्स से मांगनी पड़ी माफी

ये इवेंट पहली बार इंडिया में होने जा रहा है, इस नजरिए से ये किसी आम मोबाइल यूजर से लेकर देश की बड़े बिजनेस मैन के लिए भी खास है। IMC की शुरुआत 27 सितंबर की सुबह 10.20 बजे कीनोट सेशन के साथ होगी। इस दौरान देश के दिग्गज बिजनेस इंडस्ट्री के मालिक आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, वोडाफोन ग्रुप के सीईओ विटोरियो कोलाओ और भारती इंटरप्राइज के फाउंडर सुनील भारती मित्तल एक मंच पर मौजूद होंगे।

4G से तीन गुना स्पीड देगी ये टेक्नॉलोजी, एयरटेल ने शुरू किया ट्रायल4G से तीन गुना स्पीड देगी ये टेक्नॉलोजी, एयरटेल ने शुरू किया ट्रायल

भारत के अलावा इस इवेंट में नोकिया, गगूल, फेसबुक, हुआवे, क्वॉल्कॉम, स्प्रेडट्रम और मीडियाटेक जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस दौरान कंपनियां अपनी टेक्नॉलॉजी और स्मार्टफोन्स पेश करेंगी और इसका डेमोंस्ट्रेशन देंगी। इस इवेंट में Indian Space Research Organisation इसरो भी अपने डेवलपिंग प्रोजेक्ट नेविगेशन सैटेलाइट को पेश करेगी। इस इवेंट का आयोजन कर रही COAI को उम्मीद है कि इस सम्मेलन के जरिए व्यापार, नई तकनीक को लोगों के सामने रखा जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
India Mobile Congress 2017 start from today. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X