तेजस : वाई-फाई, LCD स्‍क्रीन, कॉफी मशीन, ये है भारत की हाइटेक ट्रेन

तेजस में एलसीडी स्‍क्रीन के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है ताकि यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाए।

By Rahul
|

तेजस एक्‍सप्रेस में सफर करते समय आपको हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं मिलेंगी, एलसीडी स्‍क्रीन, वाईफाई के साथ तेजस में हाइटेक दरवाजे दिए गए हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु बजट में किए गए हाइटेक ट्रेन के वादे को पूरा करने जा रहे है, वाई-फाई, एलईडी टीवी और सीसीटीवी कैमरों से लैस तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को आज हरी झंडी दी जाएगी। तेजस एक्‍सप्रेस मुंबई से गोवा के लिए रवाना होगी। ट्रेन को अंदर के अलावा बाहर से भी नया लुक दिया गया है।

पढ़ें: ऑनलाइन कैसे चेक करें एलआईसी पॉलिसी का स्‍टेट्स

हालाकि ट्रेन का किराया शताब्‍दी से 20 प्रतिशत अधिक रखा गया है लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए ये वाजिब कहा जा सकता है। एक तरह से आपको इसमें प्रीमियम ट्रेन वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी।

तेजस एक्सप्रेस में ये होंगी सुविधाएं

हाइटेक दरवाजे

हाइटेक दरवाजे

ट्रेन के अंदर जाने के लिए आपको सबसे पहले हाइटेक दरवाजे मिलेंगे ये बिल्‍कुल उसी तरह से खुलेंगे और बंद होंगे जैसे मेट्रो में होते हैं यानी ट्रेन चलते समय ये बंद रहेंगे जो सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्‍छी बात है।

कोच

कोच

ट्रेन के अंदर 1 एग्‍जीक्‍यूटिव एसी चेयर काल और 12 एसी चेयर कार होंगी। एग्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार में 56 लोग यात्रा कर सकेंगे वहीं चेयर कार में 78 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है।

वैक्‍यूम टॉयलेट

वैक्‍यूम टॉयलेट

ट्रेन में वैक्‍यूम टॉयलेट लगे हुए हैं ये बिल्‍कुल वैसे ही है जैसे हवाई जहाज में होते हैं इसके साथ इंगेजमेंट बोर्ड और हेयर ड्रायर की सुविधा भी दी गई है।

एलसीडी स्‍क्रीन

एलसीडी स्‍क्रीन

ट्रेन में अगर आप बोर हो रहे हैं तो तेजस में इंटरटेनमेंट की सारी सुविधाएं आपको मिलेंगी, ट्रेन में एलसीडी स्‍क्रीन लगी हुई है जिसमें न सिर्फ यात्रियों को सभी निर्देश मिलेगें बल्‍कि इसमें मूवी और म्‍यूज‍िक का मजा भी लिया जा सकेगा।

LED लाइट

LED लाइट

ऊर्जा की खपत कम से कम हो इसके लिए तेजस में LED लाइट लगी हुई हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
India’s state of the art high-speed train Tejas Express, will make its first run on Monday between Chhatrapati Shivaji Terminus to North Goa. Tejas have free wifi, LED lighting and metro type doors..

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X