दिल्ली वालों के खोया या चोरी हुआ मोबाइल फोन को अब भारत सरकार ढूंढेगी

|

स्मार्टफोन खोने की समस्या और डर से सभी यूज़र्स परेशान रहते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में नौकरी करने वाले लोग रोजाना बस, मेट्रो का सफर करके ऑफिस, या छात्र कॉलेज जाता है। ऐसे में पूरे देश में रोजाना ऐसी सैकड़ों घटना रोज होती है किसी ने पॉकेट से फोन निकाल लिया या बैग से भीड़ में फोन निकाल लिया। ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं।

दिल्ली वालों के खोया या चोरी हुआ मोबाइल फोन को अब भारत सरकार ढूंढेगी

सरकार ढूंढेगी खोया हुआ फोन

यूज़र्स पुलिस के पास भी अपने फोन की शिकायत लेकर जाती है लेकिन वहां से भी उनका फोन वापस नहीं मिलता और पुलिस भी कुछ खास ध्यान नहीं देती है। लिहाजा एक बार अगर स्मार्टफोन खो गया तो उसके वापस मिलने की संभावना बिल्कुल नहीं होती है।

हालांकि अब टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिसमें यूज़र्स अपने खोए हुए स्मार्टफोन या फोन की रिपोर्ट करके अपने फोन को ट्रैक करवा सकते हैं। हालांकि इस वेबसाइट को केंद्रीय मंत्री ने सितंबर महीने में ही शुरू किया था लेकिन उस वक्त ये सिर्फ महाराष्ट्र में एक ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 8 का 8 जीबी रैम वेरिएंट होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमतयह भी पढ़ें:- Redmi Note 8 का 8 जीबी रैम वेरिएंट होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

अब इस मोबाइल ट्रैकिंग वेबसाइट की शुरुआत दिल्ली एनसीआर में भी हो गई है और उम्मीद है कि साल 2020 में ही इसे पूरे देश में चालू कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो ये वाकई में फोन यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत भरी ख़बर होगी क्योंकि चोरों की संख्या और हिम्मत लगातार बढ़ती ही जा रही है। यूज़र्स ने बस, मेट्रो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर इस डर से जाना कम या बंद कर दिया है।

आपको करना होगा अनुरोध

दूरसंचार मंत्रालय ने सितंबर 2019 को कहा था कि वे लोग इस सर्विस पर 2017 से काम कर रहे थे। इस प्रॉजेक्ट के तहत CEIR यानि सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर को लॉन्च किया गया था। मंत्रालय ने बताया है कि यह एक सेंट्रलाइज्ड डाटाबेस हैं और इसमें अरबों मोबाइल्स के IMEIs नंबर की जानकारी का स्टॉक भरा हुआ है। जिसकी मदद से सरकार यूज़र्स का खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढ पाएगी। हमने आपको अपने एक आर्टिकल में IMEI नंबर के बारे में भी बताया था।

यह भी पढ़ें:- Realme अपने इन स्मार्टफोन्स के लिए लाया है नया सिक्यूरिटी अपडेटयह भी पढ़ें:- Realme अपने इन स्मार्टफोन्स के लिए लाया है नया सिक्यूरिटी अपडेट

फिलहाल, इस सर्विस को दिल्ली में शुरू कर दिया गया है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो इस प्रोसेस को जान लें। अगर आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आपको www.ceir.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने खोए या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को बंद कराने की रिक्वेस्ट डालनी होगी। इसके बाद पुलिस को फोन ढूंढने लायक जानकारी मिलेगी और वो आपका फोन ट्रैकिंग के जरिए ढूंढेंगे। अगर आपका फोन मिल गया तो उसे द्वावा अनुरोध कर अनलॉक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:- मिनटों में जानें गुम हुए स्मार्टफोन की लाइव लोकेशनयह भी पढ़ें:- मिनटों में जानें गुम हुए स्मार्टफोन की लाइव लोकेशन

टेलिकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस नए सिस्टम के शुरू होने पर कहा कि, हम विकास के लिए टेक्नोलॉजी का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह स्मार्ट अपराधी टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले करीब 5 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताओं को इस नए कदम से फायदा होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Telecom Minister Ravi Shankar Prasad has launched a new website, in which users can track their phones by reporting their lost smartphone or phone. Although this website was started by the Union Minister in the month of September itself, it was started as a trial in Maharashtra only.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X