Intex Aqua S1, Cloud C1 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

By Agrahi
|
Intex ELYT e6 कीमत 6,999 रुपए

इंटेक्स ने अपने बजट रेंज का विस्तार करते हुए दो और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन नए स्मार्टफोन की लिस्ट में Aqua और Cloud सीरीज के दो फोन Intex Aqua S1 और Cloud C1 शामिल हैं। यह दोनों स्मार्टफोन 4000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च हुए हैं।

Google Pixel 2 और Pixel XL 2 की कीमत, इमेज, स्पेक्स सब हुआ लीकGoogle Pixel 2 और Pixel XL 2 की कीमत, इमेज, स्पेक्स सब हुआ लीक

Intex Aqua S1, Cloud C1 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Intex Aqua S1 की कीमत जहां 3,999 रुपए रखी गई है वहीं Cloud C1 की कीमत 3,4999 रुपए रखी गई है। इंटेक्स के यह दोनों ही स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इंटेक्स क्लाउड सी1 स्मार्टफोन आपको ब्लैक कलर में ही मिलेगा, जबकि एक्वा एस1 में ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Intex Aqua S1, Cloud C1 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Intex Cloud C1 specifications
Intex Cloud C1 में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है, इसमें 245PPi प्क्सेल डेंसिटी है। इसका रेसोल्यूशन 480*800 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz स्प्रेडट्रम SC9832 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512MHZ माली 400 GPU है और इसकी रैम 1जीबी की है। फोन 8जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है, जिसे बढ़ाकर 64जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा ऑप्टिक्स में देखें तो यह 5 मेगापिक्सल रियर सेंसर के साथ आता है यार इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। इंटेक्स के इस फोन में 1750mAH बैटरी है, कंपनी की मानें तो यह 4-6 घंटे का टॉक टाइम देती है।

Intex Aqua S1, Cloud C1 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Intex Aqua S1 specifications
Intex Aqua S1 में 5 इंच का FWVGA TN डिस्प्ले दिया गया है, इसमें 196PPi प्क्सेल डेंसिटी है। इसका रेसोल्यूशन 480*850 पिक्सल है। फोन में 1.2GHz मीडियाटेक MT6737V क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें माली T720 GPU है और इसकी रैम 1जीबी की है। फोन 8जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है, जिसे बढ़ाकर 128जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा ऑप्टिक्स में देखें तो यह 5 मेगापिक्सल रियर सेंसर के साथ आता है यार इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। इंटेक्स के इस फोन में 2300mAH बैटरी है, कंपनी की मानें तो यह 4 घंटे का टॉक टाइम देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex Aqua S1 and Cloud C1 launched, know about its price and specification. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X