इंटेक्‍स भारत में उतारेगी पहला ऑक्‍ट्राकोर स्‍मार्टफोन

|

इंटेक्‍स भारतीय बाजार में पहला ऑक्‍टाकोर स्‍मार्टुोन लांच करेगी। इंटेक्‍स अपने नए फोन को मीडियाटेक के साथ मिलकर लांच करेगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्‍या इंटेक्‍ट के ऑक्‍टाकोर फोन से मोबाइल बाजार में कुछ खास फर्क पड़ेगा क्‍योंकि इंटेक्‍ट अपने फीचर और स्‍मार्टफोन में उतना ज्‍यादा सक्‍सेस नहीं हैं। इसके अलावा मार्केट में इंटेक्‍स से बड़े मोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चर पहले से ही मौजूद हैं।

पढ़ें: एप्‍पल का आईफोन, मैकबुक और आईपॉड कुछ ऐसे होते तो

कंपनी के मुताबिक मीडियाटेक का MT6592 चिपसेट दूसरे ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर से अलग है, दूसरे ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर में सभी कोर काम नहीं करते हैं जबकि मीडियाटेक MT6592 में सभी कोर एक साथ काम करते हैं।

पढ़ें: एप्‍पल का आईफोन, मैकबुक और आईपॉड कुछ ऐसे होते तो

 इंटेक्‍स भारत में उतारेगी पहला ऑक्‍ट्राकोर स्‍मार्टफोन

इंटेक्‍स के आने वाले ऑक्‍ट्राकोर स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचर

फोन में 1.7 गीगाहर्ट का ऑक्‍टा कोर मीडियाटेक MT6592 प्रोसेसर दिया गया है जो 700 मेगाहर्ट की स्‍पीड से रन करना है साथ में 2 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट एंड्रायड के 4.2.2

जैलीबीन ओएस पर रन करेगा। फोन में 6 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। फोन में 1080 पिक्‍सल का फुल एचडी वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है। इसके लिए इसमें 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ और ए जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। उम्‍मीद है इंटेक्‍स का नया फोन अगले साल यानी जनवरी 2014 तक बाजार में आ जाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X