30 दिनों तक झील में डूबे रहने के बाद भी बिल्कुल ख़राब नहीं हुआ यह फोन

|

क्या आपने कभी सोचा है कि कभी आपका फोन किसी नदी या तालाब में गिर जाए और फिर आप उसे निकालकर दोबारा वैसे ही इस्तेमाल करने लगे जैसा कि आप पहले करते थे। अगर आपको कोई ऐसा फोन खरीदने का विकल्प मिले, जो पानी में गिरने और महीनों तक पानी में रहने के बाद भी खराब ना हो क्या आप उसे खरीदना चाहेंगे। आपका जवाब हां में ही होगा।

 
30 दिनों तक झील में डूबे रहने के बाद भी बिल्कुल ख़राब नहीं हुआ यह फोन

iPhone 11 Pro की पॉवर

आपको बता दें कि ऐसे फोन का विकल्प आपके पास पहले से मौजूद है और उसका नाम iPhone 11 Pro है। अब आप सोच रह होंगे कि क्या ऐसा सच में संभव है। क्या iPhone 11 Pro पानी में महीनों तक रहने के बाद भी काम करेगा? ऐसा सच में हुआ है। आइए हम आपको इसका प्रमाण देते हैं।

 

कनाडा की CTV News की एक रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की एक 50 वर्षीय महिला Angie Carriere का फोन एक महीने तक झील में रहा लेकिन फिर भी खराब नहीं हुआ। दरअसल कनाडा में रहने वाली यह महिला अपने जन्मदिन वाले दिन अपने जन्मदिन वाले दिन एक झील में मछली पकड़ने गई थी। मछलियां पकड़ने के दौरान गलती से इस महिला का आईफोन 11 प्रो झील में गिर गया। महिला ने सोचा कि अब उसका फोन वापस नहीं आ सकता और वो निराश होकर अपने घर वापस आ गई।

30 दिन पानी में डूबा रहा था फोन

इस घटना वाले दिन से ठीक 30 दिन बाद इस महिला Angie Carriere को याद आया कि उसके और उसके परिवार की बहुत सारी पिक्चर्स उसके उसी आईफोन में है, जो झील में गिर गया था। उसके बाद एंजी ने अपने आईफोन 11 प्रो को झील से निकलवाने की ठानी और मछुआरों की मदद से उस महिला ने अपना फोन उस झील से निकाल लिया।

अब सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या वो फोन ठीक है, क्या वह पहले की तरह रन कर पाएगा? एंजी ने उस फोन को चेक किया तो पता चला कि उनका आईफोन 11 प्रो बिल्कुल ठीक था। इसका मतलब है कि 30 दिनों तक पानी में रहने के बाद फोन बिल्कुल ठीक काम कर रहा था।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि आईफोन पानी से निकलने के बाद भी ठीक से काम कर रहा हो। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। एक बार iPhone XS के बारे में भी ऐसी की ख़बर सामने आई थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Will the iPhone 11 Pro work even after being in the water for months? It has really happened. Let us give you proof of this. According to a report by Canada's CTV News, the call of a 50-year-old Canadian woman, Angie Carriere, remained in the lake for a month but still did not go bad.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X