iPhone 11 Series: जानिए इस फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल

|

टेक जायंट आईफोन सितंबर में अपने iPhone 11 सीरीज के तीन फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से आधिकारिक लॉन्च से पहले इस सीरीज को लेकर कुछ जानकारियां लीक हुई हैं। जानकारी के मुताबिक इस लॉन्चिंग में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max से पर्दा उठाया जाएगा।

iPhone 11 Series: जानिए इस फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल

iPhone 11 संभावित स्पेसिफिकेशन्स

MyDrivers की रिपोर्ट से हवाले से बताया गया है कि iPhone 11 की 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 828 x 1,792 पिक्सल हो सकता है। वहीं, इसे iPhone XR का अपग्रेडेड वर्ज़न बताया जा रहा है और इसमें 3डी टच और Apple पेंसिल सपोर्ट नहीं होने की बात कही गई है। फोन एप्पल इन-हाउस A13 SoC से पावर्ड होगा। फोन को को अलग अलग स्टोरेज के साथ 4 जीबी रैम वाले वेरियंट के साथ पेश किया जाएगा। जिनमें 64GB, 256GB, and 512GB स्टोरेज शामिल होगी।

यह भी पढ़ें:- 10 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 11, एप्पल ने भेजे मीडिया इनवाइट्सयह भी पढ़ें:- 10 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 11, एप्पल ने भेजे मीडिया इनवाइट्स

iPhone 11 में पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। इसका फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल और डुअल रियर कैमरा भी 12 मेगापिक्सल होने की संभावना है। ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडी ऑफर की जाएगी और वायरलैस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 पर निर्भर होगा। इसकी बैटरी 3,110mAh की होगी जो रिवर्स वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसकी शुरूआती कीमत 54,000 रूपए होने की संभावना है।

ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडी सपोर्ट दिया जा सकता है और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 पर निर्भर होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,110 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स

वहीं, iPhone 11 Pro की बात करें तो इसे iPhone XS का अपग्रेडेड वर्ज़न बताया गया है। इसकी 5.8 इंच की ओलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1,125 x 2,436 पिक्सल हो सकता है। इसके अलावा iPhone XS Max के अपग्रेडेड वर्ज़न को iPhone 11 Pro Max के नाम से मार्केट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 6.5-इंच की ओलेड डिस्प्ले को फीचर किया गया है जो 1,242 x 2,688 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें:- iPhone असली है या नकली, कैसे चेक करें...?यह भी पढ़ें:- iPhone असली है या नकली, कैसे चेक करें...?

iPhone 11 Pro और iPhone XS Max दोनों ही फोन में पावर डालने के लिए ए13 चिपसेट होगा और 6 जीबी रैम होने की संभावना है। इनमें तीन स्टोरेज वेरियंट्स पेश हो सकते हैं, एक 64 जीबी, दूसरा 256 जीबी और तीसरा 512 जीबी स्टोरेज हो सकता है।

दोनों डिवाइस में iPhone 11 की तरह 3डी टच तो नहीं होगा लेकिन ऐप्पल पेंसिल सपोर्ट हो सकता है। दोनों में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा होगा। iPhone 11 Pro की बैटरी 3,190 एमएएच और iPhone 11 Pro Max की बैटरी 3,500 एमएएच की हो सकती है जो कि रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी।

कीमत

iPhone 11 Pro - 72,000 रुपये

iPhone 11 Pro Max- 79,000 रुपये

सेल की तारीख और प्री-ऑर्डर

लीक जानकारी के मुताबिक iPhone 11 सीरीज को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जाएगा और सेल 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The tech giant iPhone is about to launch three phones of its iPhone 11 series in September. Some information about this series has been leaked before the official launch from the company. According to the information, in this launching, the curtain will be lifted from the iPhone 11, iPhone 11 Pro and iPhone 11 Pro Max.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X