आखिरकार धूम माचने आई iPhone 14 Series: पेश किए गए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro‌ Max

|

Apple का सबसे बड़ा इवेंट आखिरकार शुरू हो गया है और या कहना गलत नहीं होगा कि यह शो-टाइम है। जहां Apple अपनी प्रतिष्ठित iPhone 14 Series के साथ-साथ एक नई वॉच सीरीज़ 8 और नेक्स्ट जनरेशन के AirPods Pro को भी दुनिया के सामने पेश किया ।

iPhone 14, iPhone 14 Plus हुआ लॉन्च, कई बड़े बदलाव के साथ जानें कीमतiPhone 14, iPhone 14 Plus हुआ लॉन्च, कई बड़े बदलाव के साथ जानें कीमत

आखिरकार  iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro‌ Max की हुई मुंह दिखाई

लॉन्च हुआ नया AirPods Pro 2, फीचर्स बना देंगे आपको दीवानालॉन्च हुआ नया AirPods Pro 2, फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना

और अब आखिरकार iPhone 14 Series के iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro‌ Max की भी मुंह दिखाई की जा चुकी है । साथ ही आपको बता दें iPhone 14 Pro 6.1 इंच में आएगा और iPhone Pro Max 6.7 इंच का होगा। यह 1600 निट्स तक जाता है, जो कि Apple का कहना है कि प्रो डिस्प्ले XDR जैसा ही है और ब्राइटनेस की बात करें तो दिन के समय, यह 2000 निट्स तक जाता है ।


iPhone 14 Pro : स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 14 Pro 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ पर्पल रंग में काफी स्टाइलिश लग रहा है, बता दें कि iPhone 14 Pro मॉडल में कंपनी ने 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। साथ ही इस डिवाइस को लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट के साथ उतारा गया है।

Apple ने लॉन्च किया Watch Ultra के साथ Watch SE, जानें कीमत और फीचरApple ने लॉन्च किया Watch Ultra के साथ Watch SE, जानें कीमत और फीचर

iPhone 14 Pro: कैमरा

कैमरा की बात करें तो iPhone 14 Pro में 48MP का कैमरा दिया गया है जिसमें क्‍वॉड कोर पिक्‍सल सेंसर लगा हुआ है। Apple का कहना है ये आईफोन 13 प्रो के सेंसर से 65% ज्‍यादा बड़ा है साथ ही इसमें 24mm की फोकल लेंथ मिलती है जिसकी वजह से मेन कैमरा लो लाइट में भी 2x बेहतर फोटो लेता है इसके साथ ही आपको सिनेमाई वीडियो को अब 4K रिज़ॉल्यूशन मिलता है। इसमें 16 बिलियन ट्रांसिसटर्स लगे है और इसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।

आखिरकार  iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro‌ Max की हुई मुंह दिखाई

iPhone 14 Pro: कीमत, रंग और उपलब्धता

Apple iPhone 14 Pro कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 999 डॉलर ( लगभग 1,29,900 रुपये ) से शुरू होती है और Apple iPhone 14 Pro 16 सितंबर से प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। । Apple ने कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। लेकिन भारत में iPhone 14 Pro को कौन सी कीमत में बेचा जाएगा वह अपनी साफ़ नहीं है पर हम आशा करते है जल्द ही इससे भी पर्दा उठेगा। iPhone 14 Pro रंगों में स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल शामिल है।

Apple ने लॉन्च की नई Watch Series 8 Smartwatch , जानें कीमत और फीचर्सApple ने लॉन्च की नई Watch Series 8 Smartwatch , जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 14 Pro Max : स्पेसिफिकेशन्स

इसी तरह, iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले है, और इसमें आईफोन 14 प्रो की तरह एक गोली के आकार का डिज़ाइन भी है। यह डिवाइस नए A16 बायोनिक प्रोसेसर पर भी आधारित है जिसमें अधिक शक्तिशाली सीपीयू, जीपीयू और न्यूरल इंजन है। साथ ही आपको बताते चले ये हमेशा ऑन-डिस्प्ले को सपोर्ट करने वाले iPhones का पहला सेट भी है और स्क्रीन डायनेमिक रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

बिना चार्जर के iPhone नहीं बेच सकेगा Apple, लगी रोकबिना चार्जर के iPhone नहीं बेच सकेगा Apple, लगी रोक

iPhone 14 Pro Max: कैमरा और अन्य फीचर

पहली बार, iPhones को 48MP का उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाला प्राथमिक कैमरा मिला है। उसके ऊपर, एक नया और बेहतर 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक समर्पित टेलीफोटो लेंस भी है। IPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ एक नया सेल्फी कैमरा भी मिलता है। iPhone 14 Pro Max भारत में 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे । कीमत की बात करें तो iPhone 14 Pro Max के लिए 1,39,900 रूपये है साथ ही यह iPhone 14 Pro Max को भारत में Apple द्वारा लॉन्च किया गया अब तक का सबसे महंगा iPhone बनाता है।

आखिरकार  iPhone 14 Pro और  iPhone 14 Pro‌ Max की हुई मुंह दिखाई

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max: बढ़िया विकल्प

IPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max इन मॉडलों को सबसे अधिक अपग्रेड प्राप्त हुए है, जिसमें एक नया डिस्प्ले, एक नया प्रोसेसर और एक विशाल कैमरा अपग्रेड शामिल है। उन लोगों के लिए जो सर्वश्रेष्ठ के अलावा कुछ नहीं चाहते है, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्पष्ट रूप से विचार करने के लिए बढ़िया विकल्प है।

दिल जितने आ रही Apple की ये खास स्मार्टवॉच, जान लीजिए कीमतदिल जितने आ रही Apple की ये खास स्मार्टवॉच, जान लीजिए कीमत

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Apple's biggest event has finally begun and it would not be wrong to say that it is show-time. Where Apple introduced its iconic iPhone 14 Series as well as a new Watch Series 8 and next generation AirPods Pro to the world. And now finally the face of the iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max has also been shown.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X