आज 6 बजे से iPhone X की बिक्री शुरू, यहां लें सभी ऑफर्स की जानकारी

By Neha
|

ऐपल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone X की बिक्री इंडिया में 3 नवंबर से शुरू हो रही है। बता दें कि ऐपल ने कुछ ही दिनों पहले इस फोन को प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया था, जिसके बाद आज से iPhone X बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इंडिया में आज से iPhone X को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया, एयरटेल ऑनलाइन स्टोर, ऐपल के ऑफिशियल स्टोर और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं। इंडिया में आईफोन X को खरीदने पर फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा एयरटेल और जियो भी कई ऑफर्स दे रहे हैं। आइए जानते हैं iPhone X की खरीदारी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।

आज 6 बजे से iPhone X की बिक्री शुरू, यहां लें सभी ऑफर्स की जानकारी

बता दें कि कुछ दिन पहले आईफोन X की प्री बुकिंग शुरू हुई, जहां कुछ ही मिनटों में ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। आज इस फोन को सिर्फ वही कस्टमर्स खरीद सकेंगे, जिन्होंने इस फोन को प्री बुक किया था। अगर आप आईफोन X की प्री बुकिंग नहीं कर पाए थे, तो शुक्रवार शाम 6 बजे से आईफोन X को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको एयरटेल नेटवर्क यूजर होना जरूरी होगा।

पढ़ें- Meizu M6 Note फ्लेम रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

iPhone X पर एयरटेल ऑफर्स-

iPhone X पर एयरटेल ऑफर्स-

एयटेल ऑनलाइन स्टोर्स पर iPhone X की सेल 3 नवंबर शाम 6 बजे से 4 नवंबर सुबह सात बजे के बीच ही चलेगी। आईफोन X की खरीदारी पर कंपनी ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैशबैक भी दे रही है। हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको iPhone X की खरीदारी के लिए Citi बैंक क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करना होगा।

iPhone X रिलायंस जियो ऑफर्स-

iPhone X रिलायंस जियो ऑफर्स-

जियो iPhone X की खरीदारी पर 70 परसेंट तक का बायबैक ऑफर दे रहा है। अगर आप एक साल के अंदर आईफोन X वापिस करते हैं, तो आपको आईफोन X की कीमत का 70 परसेंट वापिस मिलेगा। हालांकि ये ऑफर तभी वैलिड होगा, जब आप एक साल तक जियो का 799 रुपए का रिचार्ज प्लान अपने फोन में कराते हैं।

iPhone X पर फ्लिपकार्ट ऑफर्स-
 

iPhone X पर फ्लिपकार्ट ऑफर्स-

iPhone X खरीदने पर फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को बेहतर डील ऑफर कर रहा है। अगर ग्राहक iPhone X की खरीदारी Citi बैंक के क्रेडिट या वर्ल्ड डेबिट कार्ड से करते हैं, तो 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अगर आप iPhone X के साथ Apple Airpods को भी खरीदते हैं, तो Citi बैंक के क्रेडिट या व वर्ल्ड डेबिट कार्ड पर 15,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं ऐपल प्रॉडक्ट के तीसरे पैकेज में अगर आप Apple iPhone X के साथ Apple Watch खरीदते हैं, तो आपको 22,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप पुराने आईफोन X को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको नया आईफोन X खरीदने पर 20,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा आपको 52,000 बाएबैक वेल्यू में ये फोन मिलेगा। अगर आप इस फोन को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो 36 महीने के लिए 3,042 रुपए की मंथली ईएमआई पर Apple iPhone X खरीदा जा सकता है।

iPhone X पर अमेजन ऑफर्स-

iPhone X पर अमेजन ऑफर्स-

बता दें कि iPhone X की अमेजन से खरीदारी पर जियो 70 परसेंट तक का बायबैक ऑफर दे रहा है। इसके डिटेल्स आप ऊपर जियो ऑफर में पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इस फोन की पेमेंट Citi बैंक के क्रेडिट या व वर्ल्ड डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर उपभोक्ता को 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

iPhone X की कीमत-

iPhone X की कीमत-

भारत में iPhone X के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपए होगी। वहीं, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपए है। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही ऐपल के लैदर और सिलिकॉन केस की कीमत 3,500 रुपए से शुरू है। iPhone X लैदर फोलियो की कीमत 8,600 रुपए और लाइटनिंग डॉक की कीमत 4,700 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
iPhone X Goes on Sale in India ith these offers. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X