iQoo 3 का वीडियो टीज़र हुआ रिलीज, 48 मेगापिक्सल के साथ होगा 4 कैमरों का सेटअप

|

आजकल आप iQoo 3 के बारे में काफी बातें और चर्चाएं सुन रह होंगे। दरअसल, चीन की एक स्मार्टफोन कंपनी आइको अपने इस फोन यानि iQoo 3 के साथ भारतीय मार्केट में कदम रखने और फिर जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन के टीज़ और टीज़र्स को रिलीज कर रही है। जिससे लोगों के इस आने वाले नई कंपनी के नए स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चलता जा रहा है।

iQoo 3 Video Teaser Released, Quad Camera Setup with 48 MP Primar Sensor

इस फोन को भारत में अब से तीन दिन बाद 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हम अभी तक इस फोन के लिए बहुत सारे ऑफिसियल टीज़ और टीज़र्स देख चुके हैं। अब आईको कंपनी ने चीन में इस फोन का एक वीडियो टीज़र भी जारी किया है, जिसमें इस फोन के बॉक्स को देखा जा रहा है।

इस फोन का बैक डिजाइन

बीते गुरुवार को आइको कंपनी ने एक टीज़र वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट में iQoo 3 के बैक पैनल को देखा जा रहा है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि इस फोन में कंपनी ने 4 कैमरों का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप के बगल में लिखा हुआ है 48 MEGA PIXEL, इसका मतलब है कि इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं बाकी के तीन कैमरों में एक अल्ट्रा वाइड सेंसल, मेक्रो और डेप्थ सेंसर हो सकता है। इसके अलावा एक हॉरीजॉन्टल शेप का एलई़डी फ्लैश लाइट भी इस फोन के पिछले हिस्से में दिया गया है।

iQoo 3 Video Teaser Released, Quad Camera Setup with 48 MP Primar Sensor

भारत के पहले दो 5जी स्मार्टफोन

हम इस वीडियो टीज़र का एक स्क्रीनशॉट यहां अटैच कर रहे हैं, जिसमें आप इस फोन के बैक डिजाइन को देखकर समझ पाएंगे कि इसमें कंपनी ने क्या और कैसा डिजाइन दिया है। हम सभी पहले ही इस बात को जान चुके हैं कि इस फोन में 5जी सपोर्ट होगा। हालांकि इस फोन को 25 फरवरी को 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा रहा है लेकिन इस फोन के ठीक एक दिन पहले 24 फरवरी को Realme X50 Pro 5G को भी 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

आपको बता दें कि Realme X50 Pro इंडिया का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा और इसके ठीक एक दिन बाद iQoo को लॉन्च किया जाएगा जो इंडिया का दूसरा 5जी स्मार्टफोन होगा। इसका मतलब है कि भारत में लगातार दो दिन में पहले दो 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
On Thursday, a teaser video was posted for iQoo 3. In this post, the back panel of iQoo 3 is being seen, in which it is clearly seen that the company has given a quad camera setup of 4 cameras in this phone. Next to this camera setup is 48 MEGA PIXEL, which means that the primary camera of this phone will be 48 megapixels.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X