13MP डुअल कैमरा के साथ itel A62 लॉन्च, कीमत 7,499 रुपए

|

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी itel Mobiles ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A62 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में एंट्री लेवल प्राइस कैटेगिरी में पेश किया है। इस फोन की कीमत 7,499 रुपए है। फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो इस प्राइस कैटेगिरी में फोन का प्रीमियम फीचर कहा जा सकता है। ये स्मार्टफोन सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

13MP डुअल कैमरा के साथ itel A62 लॉन्च, कीमत 7,499 रुपए

आईटल A62 स्मार्टफोन में कंपनी ने 5.65 इंच का HD+ डिसप्ले दिया है, जो 720X1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। कंपनी ने इस स्मार्टफो को प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और शैंपेन कलर वेरिएंट में आएगा। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

आईटल के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3000mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 100 दिनों के अंदर रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है।

आईटल A62 स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6739WA चिपसेट दिया है। ये फोन 2 जीबी रैम के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए आईटल A62 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। फोन का कैमरा VGA सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। स्मार्टफोन का कैमरा पोर्टरेड, ब्यूटी और पनोरमा मोड के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में लो लाइट फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी दिया है।

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले आईटल के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वोल्ट, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बाइक मोड और ओटीजी सपोर्ट दिया है।

ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में सस्ते स्मार्टफोन, Xiaomi, Honor, Samsung, Google, Vivo सभी में भारी छूट

 
Best Mobiles in India

English summary
itel A62 With 13MP Dual Rear Cameras and 3000mAh battery launched in india at Rs 7499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X