आ गया नया स्मार्टफोन, नहीं टूटेगा इसका डिस्प्ले

By Agrahi
|

iVoomi ने भारत में अपने दो और नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी शुरू से ही भारत में बजट स्मार्टफोन पेश करती आई है, यह नए एडिशन भी बजट रेंज में ही हैं। इन स्मार्टफोन का नाम iVoomi Me 3 और Me 3s है। इन दोनों स्मार्टफोन की हाईलाइट है इनका shatterproof डिस्प्ले।

 

लॉन्च हुआ Honor V9 Play बजट स्मार्टफोनलॉन्च हुआ Honor V9 Play बजट स्मार्टफोन

आ गया नया स्मार्टफोन, नहीं टूटेगा इसका डिस्प्ले

iVoomi Me 3 की भारत में कीमत 5,499 रुपए रखी गई है और Me 3s की कीमत 6,499 रुपए है। कंपनी ने स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लूसिवली पेश किए हैं। इस स्मार्टफोन में आप मिडनाईट ब्लैक, शैम्पेन गोल्ड और टील ब्लू कलर शामिल हैं।

भारत में एक और चाइनीज़ ब्रांड की एंट्री, लॉन्च किया 4000mAh बैटरी फोनभारत में एक और चाइनीज़ ब्रांड की एंट्री, लॉन्च किया 4000mAh बैटरी फोन

कॉमन फीचर्स

कॉमन फीचर्स

iVoomi Me 3 और Me 3s डूअल सिम सपोर्ट करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में 4जी VoLTE सपोर्ट भी है। यह दोनों ही स्मार्टफोन 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रेसोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। यह फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आते हैं। इस डिस्प्ले की खास बात है कि यह shatterproof है और कंपनी का कहना है कि अनब्रेकेबल डिस्प्ले है।

स्टोरेज और रैम

स्टोरेज और रैम

iVoomi Me 3 और Me 3s स्मार्टफोन के स्टोरेज में अंतर है। Me 3 में 2जीबी रैम दी गई है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी की है। जबकि Me 3s में 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

ओएस और प्रोसेसर
 

ओएस और प्रोसेसर

आईवूमि के स्मार्टफोन Me 3 और Me 3s बजट रेंज फोन हैं। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन स्मार्टफोन में 64 बिट क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा ऑप्टिक्स

कैमरा ऑप्टिक्स

Me 3 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया गया है। जबकि Me 3s में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में ब्यूटी मोड और फ़्लैश दोनों फीचर हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

iVoomi के दोनों स्मार्टफोन Me 3 और Me 3s 3000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में टर्बो बैटरी पॉवर सेवर और सपोर्ट दिया गया है। इनमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, OTG और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट है।

 
Best Mobiles in India

English summary
iVoomi Me 3 and Me 3s launched in India with shatterproof display. Read more about the phone and its price and features, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X