20 सितंबर को होगी Jio Phone 2 की फ्लैश सेल, WhatsApp की भी होगी शुरुआत

|

Jio Phone 2 ने मार्केट में इस वक्त तहलका मचा रखा है। 16 अगस्त 2018 से इस फोन की फ्लैश सेल शुरू हुई थी और पहली ही सेल में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। उसके बाद भी इस फोन के लिए कंपनी ने कई बार फ्लैश सेल का आयोजन किया लेकिन इस फोन की मांग अभी भी कम नहीं हुई है। इससे पता चलता है कि लोग इस फोन को कितना पसंद कर रहे हैं।

 
20 सितंबर को होगी Jio Phone 2 की फ्लैश सेल, WhatsApp की भी होगी शुरुआत

Jio Phone 2 की पांचवी फ्लैश सेल

अब तो इस फोन में व्हाट्सऐप का फीचर भी शामिल हो गया है, जिसके बाद से इस फोन की मांग पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस फोन के लिए अगली फ्लैश सेल का भी ऐलान कर दिया है। 20 सितंबर को इस फोन की अगली फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। उस दिन इस फोन को यूजर्स Jio की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। लिहाजा अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं और अभी तक नहीं खरीद पाएं हैं तो आपके आप एक बार फिर मौका है।

 

पढ़ें: Jio का स्पेशल "DO NOT DISTURB" सिस्टम, किसी दूसरी कंपनी में नहीं

कब-कब हुई सेल

आपको बता दें कि जियो फोन और जियो फोन 2 में 20 सितंबर से ही व्हाट्सऐप की भी शुरुआत की जा रही है। लिहाजा उस दिन फ्लैश सेल में इस फोन की बिक्री और भी ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है। यह कंपनी की पांचवी फ्लैश सेल है। इससे पहले कंपनी ने 16 अगस्त को पहली, 30 अगस्त को दूसरी, 6 सितंबर को तीसरी और 12 सितंबर को चौथी फ्लैश सेल आयोजित की थी।

Jio Phone 2 का डिजाइन

इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ काफी सारे फीचर मिलेंगे। फोन का लुक ब्लैकबैरी फोन से काफी मिलता जुलता है। Jio Phone 2 एक 4जी फोन होगा। Jio Phone 2 में 2.4 इंच के क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ QWERTY कीपैड भी मिलता है। हार्डवेयर की बात की जाए तो नया Jio Phone 2 पुराने जियो फोन जैसा ही है। Jio Phone 2 के खास फीचर्स Jio Phone 2 में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, और इसमें मेमोरी को बढ़ाने के लिए स्लॉट भी दिया गया है जिसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें: जियो और एयरटेल से टक्‍कर लेने के लिए MTNL लाया 98 रु का प्‍लान

कैमरा और कनेक्टिविटी

जियोफोन 2 में 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है जो LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट-फेस स्नैपर दिया गया है। Jio Phone 2 में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसी के साथ फोन 14 घंटे का टॉक टाइम देता है। फोन में वाई-फाई, NFC, VOLTE स्पोर्ट के साथ ब्लूटूथ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैनिक बटन फोन की खास बात है।

 
Best Mobiles in India

English summary
So far, Jio has organized 4 times the Flash Cell. Now the company is going to hold the fourth flash cell. Geo Company is going to organize its fifth flash cell once again on 20th September to sell its Geo Phone 2. So if you want to buy Geo Phone 2 then you have a chance to buy it again.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X