Jio,Airtel Vs Vi : हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, जल्दी करें

|

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) ने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. ज्यादातर प्लान डेली डेटा के साथ हैं, जिसमें ग्राहकों को हर दिन सीमित डेटा मिलता है. कुछ योजनाएं कम लागत वाली हैं और कुछ उच्च कीमत वाली हैं. यदि आप अधिक डेटा की खपत करते हैं और अधिक डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है. इस रिपोर्ट में हम आपको Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) की कम कीमत में 2GB डेटा के साथ आने वाले प्लान्स के बारे में बताएंगे.

Jio,Airtel Vs Vi : हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी, जल्दी..

Jio Plan with 2GB data

Jio के सात प्लान हैं जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है. इसका सबसे कम कीमत में 249 रुपये वाला प्लान है. यह 23 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन 2 जीबी डेटा के साथ असीमित कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस भी प्रदान करता है. इस प्लान के साथ सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. Jio के 299 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ 100 SMS भी मिलते हैं. 299 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी 249 के सभी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.

56 दिनों की वैलिडिटी की बात करें तो जियो के 533 रुपये और 799 रुपये के प्लान हैं. 799 रुपये के प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है. साथ ही, दोनों प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. जियो के 84 दिनों के लिए 719 रुपये और 1066 रुपये के प्लान हैं. दोनों प्लान पूरे 84 दिनों के लिए प्रति दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस की पेशकश करते हैं. Disney+ Hotstar का 1066 रुपये के प्लान के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Airtel plan with 2GB data

एयरटेल (Airtel) के भी 2 जीबी डेटा वाले कई प्लान हैं. एयरटेल के 319 रुपये वाले प्लान की सबसे कम कीमत 2 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ आती है. यह प्लान एक महीने की वैधता के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है. यह प्लान अपोलो 24/7 सर्किल, विंक म्यूजिक और फ्री हैलोट्यून जैसे कई अन्य लाभों के साथ आता है. इसके साथ ही एयरटेल का 359 रुपये का प्लान आता है, इस प्लान में भी 319 रुपये के प्लान के सभी फीचर्स के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो (amazon prime video) का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इसे भी पढ़ें : अब फोन से निकलेगा ड्रोन! 200MP सेंसर वाला Vivo Flying Drone Camera फोन जल्द होगा लॉन्च

एयरटेल के 56 दिनों के प्लान की बात करें तो यह 549 रुपये के प्लान के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है. यह प्लान अपोलो 24/7 सर्कल, विंक म्यूजिक और फ्री हैलोट्यून के साथ भी आता है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो Airtel का 839 रुपये वाला प्लान है. इसमें 549 रुपये के प्लान के सभी फीचर्स के साथ Disney+ Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Jio,Airtel Vs Vi : हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी, जल्दी..

Vi plan with 2GB data

Vodafone-Idea (Vi) में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन के प्लान की सबसे कम कीमत 319 रुपये है. इस प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है. साथ ही Binge All Night के तहत रात के 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक फ्री हाई-स्पीड डेटा मिलता है. एक और 499 रुपये का प्लान वीआई में 28 दिनों के लिए आता है. इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इस प्लान में Disney+ Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

इसे भी पढ़ें : Moto Tab G62 VS Oppo Pad Air : 20 हजार से कम की रेंज में आपके लिए बेस्ट टैबलेट

वीआई में 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इसमें 539 रुपये वाला प्लान आता है. 539 रुपये के प्लान में 319 रुपये के प्लान की तमाम सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो वीआई में 839 रुपये के प्लान में 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है. Vi के इन सभी प्लान के साथ Binge All Night के तहत दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक हाई स्पीड डेटा फ्री में मिलता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio, Airtel and Vodafone-Idea (Vi) have introduced various types of prepaid plans keeping in mind the needs of the users. Most of the plans are with daily data, in which customers get limited data every day. Some plans are low cost and some are high priced. If you consume more data and are looking for a plan with more data then this report is for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X