Moto Tab G62 VS Oppo Pad Air : 20 हजार से कम की रेंज में आपके लिए बेस्ट टैबलेट

|

मोटोरोला ने भारत में अपना नया टैब Moto Tab G62 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. Moto Tab G62 को भारत में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4 जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम के साथ लॉन्च किया गया है. Moto Tab G62 का मुकाबला भारतीय बाजार में Oppo Pad Air से होने जा रहा है, जिसे कुछ दिन पहले 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. Oppo Pad Air और Moto Tab G62 टैबलेट दोनों में 10 इंच से बड़े डिस्प्ले हैं.

 
Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: 20 हजार से कम की रेंज में आपके लिए

Price

Moto Tab G62 के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, LTE वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. ओप्पो पैड एयर (Oppo Pad Air) के 4 जीबी रैम वाले 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम वाले 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.

 

Oppo Pad Air में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 6nm प्रोसेसर

Oppo Pad Air में 10.36 इंच का 2K डिस्प्ले है, जो 2,000x1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. Oppo Pad Air टैबलेट Android 12 बेस्ड ColorOS 12 के साथ आता है. Oppo Pad Air में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 6nm प्रोसेसर दिया गया है. ओप्पो पैड एयर 4GB LPDDR4x रैम के साथ आता है, जिसे 7GB (4GB फिजिकल रैम + 3GB वर्चुअल रैम) तक बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. टैबलेट में क्वाड स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं.

Moto Tab G62 LTE स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित

Moto Tab G62 में Android 12 दिया गया है. इसमें 4जी नेटवर्क का भी सपोर्ट है. Motorola के इस टैब में मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है. Moto Tab G62 में 2K+ (2,000x1,200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 10.61 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. Moto Tab G62 LTE स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 4GB LPDDR4X रैम और 64GB स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग मिली है.

Oppo Pad Air VS Moto Tab G62: 20 हजार से कम की रेंज में आपके लिए

camera

Oppo Pad Air टैबलेट में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. रियर कैमरा 30FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oppo Pad Air में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. Moto Tab G62 में 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा सेटअप है जो 1080p पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. कैमरे के साथ Dual Capture, Spot Color, Time Lapse, Face Beauty, Video Snapshot and Efficient वीडियो जैसे फीचर मिलेंगे.

Battery

Moto Tab G62 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर हैं. Moto Tab G62 ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है. टैब के साथ फेस अनलॉक भी है. Moto Tab G62 में 7700mAh की बैटरी है जो 20W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ओप्पो पैड एयर 7,100mAh की बैटरी पैक करता है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ओप्पो पैड एयर में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. टैबलेट को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग भी मिली है.

इसे भी पढ़ें : Nokia 2660 Flip फोन दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च, कीमत 5 हजार

Display

डिस्प्ले की बात करें तो ओप्पो के टैब में 10.36 इंच का डिस्प्ले है, जबकि मोटोरोला के टैब में 10.61 इंच का डिस्प्ले है. दोनों टैब में 2K डिस्प्ले है. दोनों टैब में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है और दोनों ही टैब 4 जीबी रैम के साथ आते हैं. कैमरों के मामले में मोटोरोला का टैब सबसे आगे है, क्योंकि इसके फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 8 मेगापिक्सल के हैं, जबकि ओप्पो के टैब में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Moto Tab G62 में Oppo Pad Air से बड़ी बैटरी मिलती है. तो कुल मिलाकर बैटरी और कैमरा को लेकर दोनों टैब में बदलाव देखने को मिलेगा. कीमत में भी थोड़ा अंतर है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
The Wi-Fi variant of Moto Tab G62 is priced at Rs 15,999. At the same time, the price of LTE variant has been kept at Rs 17,999. The price of 64 GB storage variant with 4 GB RAM of Oppo Pad Air has been kept at Rs 16,999 and the price of 128 GB storage variant with 4 GB RAM has been kept at Rs 19,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X