JioMeet की नई सुविधा हुई लॉन्च, एक साथ बहुत सारे यूज़र्स घर बैठे कर पाएंगे मीटिंग

|

आजकल भारत में ज्यादातर सभी कामकाजी लोग अपने-अपने दफ्तर के कामों को अपने-अपने घर से ही कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें ऑफिसियल मीटिंग को अटैंड करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए भी अब जियो कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा का नाम JioMeet है।

JioMeet की नई सुविधा हुई लॉन्च, एक साथ बहुत सारे यूज़र्स घर बैठे कर पाएंगे मीटिंग

JioMeet को दुनिया भर के सभी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया गया जाएगा। लिहाजा बहुत जल्द ही यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप स्टोर और मैक एप स्टोर के साथ माइक्रोसॉफ्ट विंडो मार्केट जैसे तमाम प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर पाएंगे।

JioMeet पर वीडियो कॉलिंग की नई सुविधा

JioMeet की मदद से यूज़र्स को अपडेट फीचर्स के साथ एक से ज्यादा लोगों को एक साथ वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इस सर्विस की सुविधा यूज़र्स गूगल क्रोम और मॉजिला ब्राउज़र के जरिए भी उठा सकते हैं। JioMeet पर एक साथ बहुत सारे यूज़र्स वीडियो कॉलिंग की सुविधा उठा सकते हैं। ध्यान रहें कि इसके लिए ये जरूरी नहीं है कि यूज़र्स JioMeet के जरिए ही वीडियो कॉलिंग करें। यूज़र्स किसी भी दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए भी JioMeet में वीडियो कॉल करके अपने साथियों के साथ जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- कोविड-19 के संकट के बावजूद अल्फाबेट कमाई 41.2 अरब डॉलरयह भी पढ़ें:- कोविड-19 के संकट के बावजूद अल्फाबेट कमाई 41.2 अरब डॉलर

आपको बता दें कि JioMeet की तरह ही Zoom और Google Meet जैसी सुविधाएं भी यूज़र्स के लिए शुरू हो गई है। ये ऐसी सुविधाएं इसलिए शुरू की जा रही है क्योंकि इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति कायम है। इस संपूर्ण लॉकडाउन का कारण कोरोना वायरस है। इस वायरस से बचने का उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पूरे देश की कंपनियां अपने-अपने यूज़र्स को वर्क फ्रॉम होम करवा रही है।

घर बैठे मीटिंग करने की नई सुविधाएं

इस वजह से कर्मचारियों को अपने-अपने घरों से ही मीटिंग करने की जरूरत पड़ रही है और उसी मीटिंग के लिए उन्हें यूम, गूगल मीट और अब जियोमीट जैसी प्लेटफॉर्म्स की सुविधाएं दी जा रही है। यूज़र्स इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आपस में घर बैठे मीटिंग कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस की इस महामारी के दौर में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 33,000 के पार हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या भी 1000 के पार हो गई है। हालांकि 8,000 से ज्यादा लोगों को ठीक भी कर लिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays most of the working people in India are doing their office work from their own home. In such a situation, they need to attend an official meeting. For this too, now the Jio company has started a new facility. The feature is named JioMeet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X